
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 25, 2025, 01:36 PM (IST)
Poco M7 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह साल 2023 दिसंबर में लॉन्च हुए Poco M6 स्मार्टफोन का ही अपग्रेड वर्जन होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 6GB RAM व 6GB वर्चुअल RAM सपोर्ट मौजूद होगा। इस तरह फोन में 12GB RAM एक्सपीरियंस मिलेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
कंपनी ने POCO India वाले X ऑफिशियल हैंडल पर Poco M7 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन भारत में 3 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए फोन की प्राइज रेंज और कई फीचर्स लॉन्च से पहले ऑफिशियल हो गए हैं। कंपनी इस फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश करेगी। और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर
Blockbuster feels. Award-winning performance.
It’s time for #TheBigShow 💪#POCOM75G 🤩💜और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक
Launching on 3rd March on #Flipkart
Know More: https://t.co/7zDmIgSjCy pic.twitter.com/EOLJe1k2WK
— POCO India (@IndiaPOCO) February 25, 2025
Flipkart साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन में 600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6GB RAM व 6GB वर्चुअल RAM सपोर्ट यानी कुल मिलाकर 12GB RAM का एक्सपीरियंस मिलेगा। आने वाले दिनों में कंपनी फोन के अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठा देगी।
आपको बता दें, कंपनी पिछले साल दिसंबर में Poco M7 Pro 5G फोन लॉन्च कर चुकी है। इस फोन को कंपनी ने 13,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोससेर, 50MP कैमरा व 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था।