16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco M7 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत होगी 10 हजार से कम

Poco M7 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी इस फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश करेगी। Flipkart के जरिए फीचर्स से उठा पर्दा।

Published By: Manisha

Published: Feb 25, 2025, 01:36 PM IST

POCO (1)

Poco M7 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह साल 2023 दिसंबर में लॉन्च हुए Poco M6 स्मार्टफोन का ही अपग्रेड वर्जन होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 6GB RAM व 6GB वर्चुअल RAM सपोर्ट मौजूद होगा। इस तरह फोन में 12GB RAM एक्सपीरियंस मिलेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स।

कंपनी ने POCO India वाले X ऑफिशियल हैंडल पर Poco M7 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन भारत में 3 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए फोन की प्राइज रेंज और कई फीचर्स लॉन्च से पहले ऑफिशियल हो गए हैं। कंपनी इस फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश करेगी।

Poco M7 5G Specifications

Flipkart साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन में 600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6GB RAM व 6GB वर्चुअल RAM सपोर्ट यानी कुल मिलाकर 12GB RAM का एक्सपीरियंस मिलेगा। आने वाले दिनों में कंपनी फोन के अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठा देगी।

TRENDING NOW

Poco M7 Pro 5G

आपको बता दें, कंपनी पिछले साल दिसंबर में Poco M7 Pro 5G फोन लॉन्च कर चुकी है। इस फोन को कंपनी ने 13,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोससेर, 50MP कैमरा व 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language