Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 14, 2025, 10:49 AM (IST)
Poco ने हाल ही में Poco M7 Plus 5G को भारत में लॉन्च किया था। यह M-सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग वाली 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। फोन में वर्चुअल रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। अब खबर है कि कंपनी इस लाइनअप में Poco M7 4G को लाने की तैयारी में लग गई है। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
GSMArena ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Poco M7 4G को ग्लोबल मार्केट इस साल लाया जा सकता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम की Snapdragon 685 चिप देखने को मिल सकती है। इस फोन में 850 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिल सकता है। और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर
पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: POCO M7 Plus 5G: 7000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुआ धांसू फोन, यहां जानें कीमत
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पोको के इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसको IP64 की रेटिंग मिलेगी। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा। इसका वजन 224 ग्राम रखा जा सकता है।
बता दें कि पोको एम7 5जी की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.9 इंच है। इसमें एक्सटेंडेड रैम के साथ Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए पोको के इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 7000mAh की बैटरी लगी है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग मिलती है।