comscore

POCO C71 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 5200mAh की दमदार बैटरी

Poco C71 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया सस्ता फोन होगा। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 31, 2025, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO C71 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन की जानकारी लॉन्च से पहले रिवील हो गई है। इसके अलावा, फोन के कई फीचर्स से भी पर्दा उठ चुका है। फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Wet Touch का भी सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा, पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिलेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

POCO India ने अपने X हैंडल के जरिए POCO C71 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Flipkart Listing

-6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले

-IP52 रेटिंग

-32MP का डुअल रियर कैमरा

-8MP का फ्रंट कैमरा

-6GB व 12GB RAM के ऑप्शन

-5200mAh बैटरी

-15W फास्ट चार्जिंग

Flipkart लिस्टिंग के जरिए POCO C71 फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इसमें Power Black, Cool Blue और Desert Gold कलर ऑप्शन शामिल होंगे। फोन में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन Android 15 पर काम करेगा। इसमें 6GB व 12GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। फोन की बैटरी 5200mAh की होगी, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग मौजूद होगी। हालांकि, 4 अप्रैल लॉन्च के दिन कंपनी फोन की कीमत व अन्य सभी फीचर्स से जुड़ी जानकारी रिवील कर देगी।