Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 11, 2023, 12:53 PM (IST)
Poco C65 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस फोन को पोको सी55 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। इसमें एचडी डिस्प्ले के साथ-साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस डिवाइस से Samsung, Vivo, Realme और Oppo जैसे स्मार्टफोन मेकर्स के मोबाइल फोन को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: Poco C85 5G पावरपैक्ड फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
पोको के मुताबिक, Poco C65 को भारतीय बाजार में 15 दिसंबर के दिन दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। इसके अलावा, टीजर में फोन के स्पेसिफिकेशन्स या फिर कीमत से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
Big on everything for those who dream bigger. #POCOC65 launching on 15th Dec 12 Noon.
Stay tuned!#POCOIndia #POCOC65 #TheBigDeal pic.twitter.com/Vtv6xvAnXzऔर पढें: Poco C85 भारत में इस तारीख को होने वाला है लॉन्च, मिलेंगे भर- भर के फीचर्स
— POCO India (@IndiaPOCO) December 11, 2023
फीचर्स बताने से पहले आपको बता दें कि पोको सी65 को भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। उम्मीद है कि इसके ग्लोबल वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB तक रैम मिलती है।
पोको का यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OS पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है।
पोको सी65 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
हालियां रिपोर्ट्स की मानें, तो Poco C65 को भारतीय बाजार में कई स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 से 12 हजार के बीच होगी। हालांकि, इस डिवाइस की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।