26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco C65 की लॉन्च डेट अनाउंस, जंबो बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Poco C65 की लॉन्च डेट आ गई है। इस डिवाइस इस हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसमें यूजर्स को 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 11, 2023, 12:53 PM IST

POCO (1)

Story Highlights

  • Poco C65 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इसकी कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी।
  • फोन में 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिल सकता है।

Poco C65 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस फोन को पोको सी55 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। इसमें एचडी डिस्प्ले के साथ-साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस डिवाइस से Samsung, Vivo, Realme और Oppo जैसे स्मार्टफोन मेकर्स के मोबाइल फोन को जोरदार टक्कर मिलेगी।

इस दिन होगा लॉन्च

पोको के मुताबिक, Poco C65 को भारतीय बाजार में 15 दिसंबर के दिन दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। इसके अलावा, टीजर में फोन के स्पेसिफिकेशन्स या फिर कीमत से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स बताने से पहले आपको बता दें कि पोको सी65 को भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। उम्मीद है कि इसके ग्लोबल वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB तक रैम मिलती है।

पोको का यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OS पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

पोको सी65 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

भारत में कितनी होगी कीमत

हालियां रिपोर्ट्स की मानें, तो Poco C65 को भारतीय बाजार में कई स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 से 12 हजार के बीच होगी। हालांकि, इस डिवाइस की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Poco

Select Language