Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 05, 2025, 03:16 PM (IST)
Oppo Reno 14 Pro इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हो गया है। ओप्पो रेनो 14 प्रो का डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आया है, जिससे अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन की झलक देखने को मिलती है। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा। इसमें एक नए डिजाइन वाला कैमरा आइलैंड दिया जाएगा। हैंडसेट में फ्लैट OLED स्क्रीन होने की भी उम्मीद है और यह प्रोग्रामेबल ‘मैजिक क्यूब’ बटन के साथ आ सकता है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: OPPO Reno 14 Pro 5G को खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी, मिल रहा 5000 का तगड़ा Discount
Smartprix ने Oppo Reno 14 Pro के डिजाइन रेंडर्स पोस्ट किए हैं। इससे फोन के बैक पैनल का डिजाइ पता चल गया है। रेंडर्स की मानें तो हैंडसेट के रियर पैनल का डिजाइन अपने पिछले मॉडल जैसा ही है। हालांकि, कैमरा आइलैंड अलग होगा। रेनो 13 प्रो में अलग-अलग ‘रिंग’ के अंदर तीन कैमरे लगे थे। इस फोन के मॉडल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 14 Pro को यहां से खरीदने पर होगी हजारों की बचत, मिल रही 5000 तक की छूट
फोटो से पता चलता है कि रेनो 14 प्रो पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की जगह वही होगी। मेन और अल्ट्रावाइड कैमरा एक ही मॉड्यूल में एक साथ देखे जाते हैं। इस बीच, ऑप्टिकल पेरिस्कोप कैमरा एलईडी फ्लैश के ऊपर दाईं ओर दिया जाएगा।
प्रकाशन के अनुसार, ओप्पो रेनो 14 प्रो ओप्पो के ColorOS 15 स्किन के साथ Android 15 पर चलेगा। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट OLED स्क्रीन होगी, जबकि मौजूदा जेनरेशन मॉडल में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है।
रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो रेनो 14 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा।
ओप्पो रेनो 14 प्रो में कौन सा प्रोसेसर होगा या हैंडसेट की बैटरी कितनी होगी, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आने वाले अन्य ओप्पो और वनप्लस स्मार्टफोन की तरह, रेनो 14 प्रो में एक नया ‘मैजिक क्यूब’ बटन होगा, जिसे रीमैप किया जा सकता है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओप्पो रेनो 14 प्रो अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा, और हैंडसेट भारत में “जून या जुलाई” में आएगा।