07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 11F 5G की लॉन्चिंग कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ बाजार में देगा दस्तक

Oppo Reno 11F 5G का लैंडिंग पेज एक्टिव हो गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि यह फोन ग्लोबल मार्केट में जल्द एंट्री लेने वाला है। डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 23, 2024, 10:28 AM IST

Oppo Reno 11F 5G

Story Highlights

  • Oppo Reno 11F 5G लॉन्च होने वाला है।
  • इसका लैंडिंग पेज वेबसाइट पर लाइव हो गया है।
  • इसमें लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं।

Oppo Reno 11F 5G की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इसका लैंडिंग पेज भी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है, जिसमें इसे दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इस पेज से अपकमिंग फोन की खूबियों का भी पता चला है। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो रेनो 11एफ 5जी फोन में AMOELD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही हैंडसेट में 256GB इंटरनल स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी मिल सकती है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Oppo Reno 11F 5G स्मार्टफोन वनप्लस की इंडोनेशिया साइट पर लिस्ट है। लैंडिंग पेज के अनुसार, फोन को ग्रीन और पिंक शेड कलर में पेश किया जाएगा। इसमें अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग और स्मूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, इसके फीचर्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। साथ ही, इस डिवाइस की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब लॉन्च हो सकता है फोन

हाल ही में आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो रेनो 11एफ 5जी को फरवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत हाल ही में लॉन्च हुए रेनो 11 और रेनो 11 प्रो 5जी से कम रखे जाने की उम्मीद है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Oppo Reno 11F 5G में 6.7 इंच का AMOELD FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में Dimensity 7050 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ओएस पर काम करेगा। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

बैटरी

ओप्पो रेनो 11एफ में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language