Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 27, 2026, 11:14 PM (IST)
Oppo Find X9s
Oppo अपने Find X9 Series को और आगे बढ़ाने की तैयारी में है और इसी कड़ी में Oppo Find X9s को लेकर नई लीक सामने आई है। कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसके कई अहम फीचर्स शेयर किए हैं। लीक के मुताबिक, Oppo Find X9s एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जिसमें 6.3 inch की डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में फ्लैट स्क्रीन के साथ 1.5K रेजोल्यूशन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें LIPO पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे चारों तरफ बेहद पतले बेजेल्स देखने को मिलेंगे और फोन का लुक प्रीमियम लगेगा। और पढें: Honor का रोबोट कैमरा वाला स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये अनोखे फीचर्स
कैमरा सेगमेंट में Oppo Find X9s काफी सुर्खियां बटोर सकता है। लीक के अनुसार, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसके दो 200MP कैमरे होंगे। इनमें से एक प्राइमरी कैमरा होगा और दूसरा टेलीफोटो लेंस के रूप में काम करेगा। बताया जा रहा है कि दोनों कैमरे Samsung ISOCELL HP5 सेंसर (1/1.56-inch) पर आधारित हो सकते हैं। टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा, जिससे दूर की तस्वीरें भी साफ और डिटेल में ली जा सकेंगी। इसके अलावा, फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया जा सकता है। बेहतर कलर एक्यूरेसी के लिए Oppo इसमें एक मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर भी शामिल कर सकता है। और पढें: Honor Magic 8 Pro Air और Magic 8 RSR Porsche Design की बड़ी जानकारी आई सामने, मिलेंगे ये खास फीचर्स
परफॉर्मेंस की बात करें तो Oppo Find X9s में MediaTek Dimensity 9500+ चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह प्रोसेसर Dimensity 9500 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है, जो पहले से ही Find X9 और Find X9 Pro में इस्तेमाल हो रहा है। नया चिपसेट बेहतर स्पीड, पावर एफिशिएंसी और AI परफॉर्मेंस देने में बेहतर हो सकता है। बैटरी के मामले में भी यह फोन काफी दमदार बताया जा रहा है। लीक के अनुसार, इसमें 7000mAh क्लास की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए परफेक्ट होगी। इसके साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की संभावना है। और पढें: OPPO Find X9s के फीचर्स ऑनलाइन लीक, दमदार कैमरे के साथ मिलेगी 7000mAh की जंबो बैटरी!
बाकी फीचर्स की बात करें तो Oppo Find X9s में 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में फुल वॉटर रेजिस्टेंस भी मिल सकता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। फिलहाल Oppo Find X9 Series में Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं, जबकि कंपनी मार्च में Oppo Find X9 Ultra लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ultra मॉडल की स्क्रीन में कुछ सरप्राइज फीचर्स हो सकते हैं।