comscore

Oppo F31 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 2 फोन की दिखी पहली झलक

Oppo F31 Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ऑफिशियल पोस्टर में 2 फोन की पहली झलक भी दिखाई गई है। यहां जानें डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 07, 2025, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo F31 Series India launch date: कंपनी ने फाइनली ओप्पो एफ31 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई थी। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। लीक्स की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। इन स्मार्टफोन्स में Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ शामिल होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: 13000 रुपये से कम के धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी

Oppo F31 Series India launch date

कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Oppo F31 Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 15 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस पोस्ट के साथ कंपनी ने एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में दो फोन के ऑफिशियल लुक रिवील दिए गए हैं। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि पोस्टर में दिख रहे फोन कौन-से मॉडल्स हैं। news और पढें: Oppo Reno 14 5G पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, सस्ते में लाएं घर

Oppo F31 Series First Look

एक फोन गोल्डन कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसके बैक के बीचोबीच वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन के कैमरा सेंसर सेटअप की बात करें, तो एक सेंसर टॉप पर, एक कैमरा सेंसर और LED लाइट आमने-सामने और एक सेंसर बॉटम में दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर दूसरा फोन ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इस फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में दो सेंसर ऊपर और एक सेंसर व एक LED लाइट नीचे मौजूद है।

पोस्टर से अटकलें लगाई जा सकती है कि कंपनी ओप्पो एफ31 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन मॉडल्स भी लेकर आ सकती है।

Oppo F31 Series Specs leak

जैसे कि हमने बताया यह सीरीज पिछले समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लीक की मानें, तो ये स्मार्टफोन्स 7000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं। फोन में 50M का कैमरा दिया जा सकता है।