Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 07, 2025, 01:10 PM (IST)
Oppo F31 Series India launch date: कंपनी ने फाइनली ओप्पो एफ31 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई थी। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। लीक्स की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। इन स्मार्टफोन्स में Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ शामिल होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Oppo F31 Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 15 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस पोस्ट के साथ कंपनी ने एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में दो फोन के ऑफिशियल लुक रिवील दिए गए हैं। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि पोस्टर में दिख रहे फोन कौन-से मॉडल्स हैं। और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
Something smooth is coming your way! The all-new #OPPOF31Series5G is launching on 15th Sept, 12 PM IST. Stay tuned for #SmoothAndPowerful performance like never before. For details, Search “OPPO F31 Series” pic.twitter.com/hXe2ahfRco
— OPPO India (@OPPOIndia) September 7, 2025
एक फोन गोल्डन कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसके बैक के बीचोबीच वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन के कैमरा सेंसर सेटअप की बात करें, तो एक सेंसर टॉप पर, एक कैमरा सेंसर और LED लाइट आमने-सामने और एक सेंसर बॉटम में दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर दूसरा फोन ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इस फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में दो सेंसर ऊपर और एक सेंसर व एक LED लाइट नीचे मौजूद है।
पोस्टर से अटकलें लगाई जा सकती है कि कंपनी ओप्पो एफ31 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन मॉडल्स भी लेकर आ सकती है।
जैसे कि हमने बताया यह सीरीज पिछले समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लीक की मानें, तो ये स्मार्टफोन्स 7000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं। फोन में 50M का कैमरा दिया जा सकता है।