
OnePlus Nord 5 सीरीज से जुड़ी लीक्स सामने आना शुरू हो चुकी है। हाल ही में इस सीरीज की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हुई है। लीक के मुताबिक, यह सीरीज 8 जुलाई को लॉन्च होगी। कंपनी सीरीज के तहत दो फोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 को पेश करेगी। इसी लीक के कुछ देर बाद OnePlus Global ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर #OnePlusNord5 के साथ एक टीजर वीडियो शेयर की। हालांकि, इस टीजर वीडियो को कुछ देर बाद ही कंपनी ने अपने हैंडल से डिलीट कर दिया। लेकिन कई टिप्सटर ने वीडियो के स्क्रीनशॉट कैप्चर कर लिए हैं।
OnePlus Global ने ऑफिशियल X हैंडल पर OnePlus Nord 5 Series का पहला टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मिली थी। हालांकि, जैसे कि हमने बताया कंपनी ने कुछ देर बाद ही इस टीजर वीडियो को अपने हैंडल से डिलीट कर दिया। हालांकि, हमने टीजर वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट अपने पास रखे हैं। इस टीजर वीडियो के साथ कंपनी ने #OnePlusNord5 का इस्तेमाल किया था।
इस पोस्टर में दो फोन के कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहे हैं। इस फोन का डिजाइन Oneplus ace 5 racing Edition जैसा लगता है। कैमरा मॉड्यूल में तीन सर्कुलर रिंग देखने को मिलती है, जिसमें टॉप पर कैमरा सेंसर को जगह दी गई है। वहीं बॉटम में LED फ्लैश मिलता है। फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन को जगह दी गई है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस के फोन में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकत है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 6650mAh व 7000mAh बैटरी मिल सकती है। इस फोन के साथ 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही कंपनी फोन को 30 हजार से कम की कीमत में पेश कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language