comscore

OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OnePlus आज भारत में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition लॉन्च कर रहा है। दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और शानदार कैमरा फीचर्स के साथ ये फोन यूजर्स के लिए एक पावरफुल ऑप्शन बनने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 17, 2025, 08:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus आज भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 15R और OnePlus 15R Ace Edition लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च आज दोपहर 12 बजे IST पर होगा, जिसे बेंगलुरु में आयोजित OnePlus के खास इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। यह इवेंट कंपनी की 12वीं वर्षगांठ के मौके पर रखा गया है, जिसमें OnePlus Pad Go 2 भी लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस लॉन्च इवेंट को OnePlus India के YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देख सकेंगे। लॉन्च के बाद ये दोनों स्मार्टफोन Amazon और OnePlus India की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। news और पढें: OnePlus 15R का अहम फीचर रिवील, ऑटो-फोकस के साथ मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा

कीमत और कलर्स

फिलहाल OnePlus ने आधिकारिक रूप से OnePlus 15R और 15R Ace Edition की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15R को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट करीब 47,000 से 49,000 रुपये के बीच हो सकता है, जबकि 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 52,000 रुपये से ज्यादा कीमत में आ सकता है। इसके अलावा कंपनी बैंक ऑफर्स के तहत 3000 से 4000 रुपये तक की छूट भी दे सकती है। OnePlus 15R को Charcoal Black, Mint Green और Electric Violet जैसे कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा। news और पढें: OnePlus 15R Ace Edition जल्द होगा भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 15R को कंपनी ने अब तक का सबसे पावरफुल R-सीरीज स्मार्टफोन बताया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और हाल ही में लॉन्च हुआ है। OnePlus का दावा है कि यह इस चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन में नया G2 Wi-Fi Chip, Touch Response Chip, और 7400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 16 आधारित OxygenOS 16 पर काम करेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाली स्मूथ स्क्रीन मिलेगी। साथ ही यह फोन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आएगा, यानी यह पानी और धूल से बेहद सुरक्षित रहेगा। news और पढें: OnePlus 15R जंबो बैटरी के साथ इस दिन देगा दस्तक, इतनी होगी कीमत

कैमरा और परफॉर्मेंस

कैमरा सेगमेंट में भी OnePlus 15R काफी दमदार नजर आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 120fps तक सपोर्ट करेगा, जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी बात है। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन ने सिंगल-कोर में 2,784 और मल्टी-कोर में 9,329 का स्कोर हासिल किया है, जो इसकी शानदार परफॉर्मेंस को दिखाता है।