comscore

OnePlus 13T दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus 13T 5G स्मार्टफोन को 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में और भी कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 24, 2025, 04:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13T 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus ने काफी समय के बाद T मॉडल मार्केट में उतारा है। कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन को कई रैम वेरिएंट और कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। OnePlus 13T की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल में जानने के लिए नीच पढ़ें।

OnePlus 13T 5G Specs

फीचर्स की बात करें तो OnePlus 13T 5G स्मार्टफोन में 6.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k है। फोन में Snapdragon 8 Elite SoC मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन में 0809 एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर दी गई है, जिसने अलर्ट स्लाइडर को एक कस्टमाइज करने वाले बटन से रिप्लेस किया है, जो एक साइलेंट, कंपन, रिंगिंग स्विच के रूप में काम कर सकता है।

OnePlus के इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, बैक साइड में 50MP का ऑप्टिकल टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में 6260mAh की बैटरी दी गई है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP65 रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन की कीमत

स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन Morning Mist Gray, Heart-pounding Pink और Cloudy Ink Black में लाया गया है। फोन की कीमत 3399 yuan लगभग 39,805 रुपये है। यह इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 4499 yuan यानी लगभग 52,690 रुपये में आया है। बता दें कि अभी इसे केवल चीन में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी फोन को भारत समेत अन्य देशों में भी पेश करेगी। हालांकि, इससे संबंधित अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।