
नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia XR21 रग्ड स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की बॉडी काफी मजबूद है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही मोबाइल में 64MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4800mAh की बैटरी मिलती है। आइए खबर में डिवाइस के जबरदस्त फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं…
नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन की बॉडी को रिसाइकल किया जा सकता है। इसको 810H मिलिट्री-ग्रेड मिला है। इसके साथ ही फोन को IP68 और IP69K की रेटिंग मिली है।
Nokia XR21 स्मार्टफोन Android 12 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें पंच-होल कटआउट वाला LCD डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.49 इंच और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए नोकिया ने इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का मेन लेंस और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए Nokia XR21 स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,800mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, यह हैंडसेट 3.5mm हेडफोन जैक, USB-C पोर्ट, NavIC, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 से लैस है।
कंपनी के मुताबिक, इस मोबाइल को केवल 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 499 यूरो यानी करीब 45,052 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इसे भारत में पेश किया जाएगा या नहीं।
आपको बता दें कि नोकिया ने मार्च में Nokia C12 को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी कीमत 6000 रुपये से कम है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का HD+ रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 2GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 5W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language