
Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion को टीज करना शुरू कर दिया है। इस डिवाइस की माइक्रोसाइट शॉपिंग साइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इससे हैंडसेट की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हुई है, लेकिन अभी तक लिस्टिंग से फोन की लॉन्च डेट, कीमत या फिर फीचर से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन को भारतीय बाजार में ऐज 50 फ्यूजन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। पॉपुलर टिप्स्टर @evleaks की ओर से शेयर की गई तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि डिवाइस ग्रे, पिंक और ब्लू कलर में आएगा। इस फोन का बैक पैनल वेगन लेदर फिनिश का बना होगा।
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYTIA सेंसर, 24mm लेंस और 12mm का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
ऐज 60 फ्यूजन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन को मार्च के अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 35 से 40 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।
बताते चलें कि स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने इस साल की शुरुआत में Moto G Power 5G 2025 को लॉन्च किया था। हालांकि, अभी तक इस डिवाइस को भारत में पेश नहीं किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर Corning Gorilla Glass 5 लगा है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 30W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language