02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto Razr 50 Ultra 5G भारत में लॉन्च, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Moto Razr 50 Ultra 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ-साथ 50MP का कैमरा और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसका मुकाबला सैमसंग और टेक्नो जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 04, 2024, 12:07 PM IST

Moto Razr 50 Ultra 5G

Story Highlights

  • Moto Razr 50 Ultra 5G लॉन्च हो गया है
  • इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स दिए गए हैं
  • इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है

Moto Razr 50 Ultra 5G को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। अब इस फ्लिप फोन को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को Clamshell डिजाइन दिया गया है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो मोटोरोला (Motorola) का नया फ्लिप फोन में Moto AI, जेस्चर कंट्रोल और pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा भी है, जिससे बढ़िया तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं।

Moto Razr 50 Ultra 5G Specifications

Moto Razr 50 Ultra 5G में 6.9 इंच का इनर pOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1,080×2,640 पिक्सल है। इसकी कवर स्क्रीन का साइज 4 इंच है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इनकी पिक्सल डेंसिटी 417ppi है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 12GB तक LPDDR5X RAM दी गई है। फोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सुरक्षा के लिहाज से डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

कैमरा

इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जो इमेज ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन से लैस है। इसमें 50MP का टेलीफोटो लेंस भी है। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलता है।

इस फोन में Magic Eraser, Photo Unblur और Portrait light जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Moto Razr 50 Ultra में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फोन का वजन 189 ग्राम है।

कितनी है कीमत

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा 5जी की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसे खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपये की छूट और मुफ्त में Moto Buds Plus ईयरबड्स मुफ्त में मिलेंगे, जिनकी कीमत 9,999 रुपये है। इस हैंडसेट को 10 जुलाई से प्री-बुक किया जा सकेगा।

TRENDING NOW

इस डिवाइस से भी उठेगा पर्दा

G-सीरीज के नए डिवाइस Moto G85 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस डिवाइस को 10 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें Snapdragon 6s Gen 3 से लेकर 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language