
Moto G84 5G आज यानी 1 सितंबर, 2023 को भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला जी सीरीज के इस नए 5G फोन में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक और शानदार कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट कैमरा सेटअप मिल रहा है। Moto G84 5G की कीमत, सेल डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Motorola ने अपने इस नए 5G फोन को भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। इसे एक ही वेरिएंट में लाया गया है। स्मार्टफोन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सेल 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
पहली सेल में ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Viva Magenta, Marshmallow Blue और Midnight Blue में लॉन्च किया गया है।
Moto G84 5G में 6.55 इंच का pLOED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits है। फोन में qualcomm snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिल रहा है।
इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है। फोन Android 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 8MP का मेक्रो विजन के साथ डेप्थ सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसे 14 5G बैंड्स के साथ लाया गया है। इसके अलावा भी मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language