
JioBharat B1 4G India launch: जियो कंपनी ने अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो में एक नया फोन शामिल कर लिया है। JioBharat B1 फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में बड़ा डिस्प्ले व बड़ी बैटरी के साथ JioPay (UPI), JioSaavn व JioCinema का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और QVGA कैमरा दिया गया है। सिर्फ फोन के फीचर्स ही नहीं बल्कि जियो के इस फीचर फोन का डिजाइन भी काफी अनोखा है। इस फोन के बैक पैनल पर Google Pixel सीरीज जैसा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल।
कंपनी ने JioBharat B1 फोन को 1,299 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन को आप Jio स्टोर और Amazon से खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो फोन में सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है।
-2.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले
-4G कनक्टिविटी
-QVGA कैमरा
-JioPay UPI पेमेंट
-2,000mAh बैटरी
जियोभारत बी1 फीचर फोन में 2.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4G कनक्टिविटी के साथ आता है। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पैनल पर Google Pixel सीरीज की तरह कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में सिंगल QVGA कैमरा मिलता है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों को कैप्चर कर सकेंगे।
इस फोन में UPI पेमेंट की सुविधा शामिल है। इसके लिए फोन में JioPay सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। इस फोन में स्मार्टफोन की तरह JioCinema, JioSaavan और FM Radio का सपोर्ट शामिल है।
फोन में 2,000mAh बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज पर आप फोन का इस्तेमाल लंबे वक्त तक कर सकते हैं। JioBharat B1 फोन में 23 भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है। यूजर्स अलग-अलग भाषाओं में स्पोर्ट्स, वीडियो व फिल्मों को इन्जॉय कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language