comscore

iQOO Z9 Lite 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से कम

IQOO Z9 Lite 5G से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इस मोबाइल फोन में 50MP कैमरा से लेकर 5000mAh तक की स्ट्रॉन्ग बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 15, 2024, 12:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z9 Lite 5G भारत आ गया है
  • इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और MediaTek प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं
  • इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z9 Lite 5G: स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने भारत में अपने नए फोन आइक्यू जेड 9 लाइट 5जी को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में MediaTek का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में एक्सटेंटेड रैम और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसका मुकाबला बजट सेगमेंट में Xiaomi, Realme और Oppo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स से होगा। news और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

iQOO Z9 Lite 5G Specifications

1. अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 6300
3. AI कैमरा
4. Android 14
5. Dynamic ऑडियो बूस्टर
6. एक्सटेंटेड रैम
7. 5000mAh बैटरी news और पढें: 50MP कैमरा, 6GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले iQOO Z9 Lite 5G पर Discount, Amazon दे रहा Offer

iQOO Z9 Lite 5G एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है। इसको IP64 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है। बेहतर ऑडियो के लिए नए मोबाइल फोन में दमदार स्पीकर के साथ Dynamic ऑडियो बूस्टर दिया गया है, जो साउंड को 150 प्रतिशत तक बढ़ा देता है।

कैमरा :- कंपनी ने आइक्यू जेड 9 लाइट 5जी में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी :- iQOO Z9 Lite में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इसको लेकर दावा किया गया है कि यह फुल चार्ज में 9 घंटे गेमिंग, 23 घंटे बिंज-वॉचिंग, 32 घंटे सोशल मीडिया और 84 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6GB रैम और वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज का साइज 128GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य डिटेल

आइक्यू के नए स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

iQOO Z9 Lite 5G Price in India

ब्रांड ने iQOO Z9 Lite को 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। इसकी कीमत क्रामश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) पर 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी।