
IQOO भारतीय मोबाइल बाजार में एक नया स्मार्टफोन 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसका नाम IQOO Z7 5G होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही ऑफिशियल कीमत का खुलासा हो गया है। कंपनी द्वारा शेयर जानकारी में बताया है कि इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये होगी। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही 44W FlashCharge और दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
IQOO Z7 के शेयर पोस्टर के मुताबिक, इस फोन पर HDFC और SBI Card पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसकी सेल 21 मार्च को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। यह फोन Amazon.in और iQOO.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पोस्टर के मुताबिक, यह फोन दो कलर वेरिएंट Norway Blue और Pacific Night में दस्तक देगा।
iQOO Z7 5G में MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर मिलेगा, जो इस स्मार्टफोन को दमदार स्पीड और स्मूद एक्सपीरियंस देगा। AnTuTu पर इसे 485K से ज्यादा का स्कोर मिलेगा। इस फोन में दमदार डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने डिस्प्ले के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
iQOO Z7 में 64MP OIS Ultra-Stable कैमरा इस्तेमाल किया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखा गया है। फोटो देखने से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। अन्य दो कैमरों की जानकारी शेयर नहीं की है। इसके अलावा सेल्फी कैमरा को लेकर भी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
iQOO Z7 के बैटरी को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन 44W FlashCharge के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन भारतीय लॉन्चिंग से एक दिन पहले चीन में भी लॉन्च होगा। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर बहुत जानकारी सामने आना बाकी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language