
Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 16, 2023, 12:48 PM (IST)
iQOO Neo 7 की भारत में लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। आईकू इंडिया के ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट करके इस मोबाइल की लॉन्चिंग की जानकारी शेयर की है। ट्वीट के मुताबिक, यह मोबाइल 16 फरवरी को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन Amazon पर एक्सक्लूसिवली सेल के लिए उपलब्ध होगा। ट्वीट में पावरफुल स्मार्टफोन हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पता चलता है कि यह दमदार कंफिग्रेशन के साथ लॉन्च होगा। इस मोबाइल की लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!
iQOO Neo 7 सीरीज में अब तक तीन स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनके नाम iQOO Neo 7, iQOO Neo 7 SE और iQOO Neo 7 Racing Edition हैं। वहीं, iQOO Neo 7 के टीजर की बात करें तो इसमें एक स्मार्टफोन को Neo टैगलाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्लिम और कर्व डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह एक बड़े स्क्रीन वाला फोन हो सकता है। यह टीजर फोटो कंपनी ने ट्वीट किया है। आइए इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन को जानते हैं। और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक
iQOO Neo 7 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है, जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने का काम करता है। इस मोबाइल में octa-core MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ Mali G610 GPU दिया है। इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन दिया है। इसमें Android 13 बेस्ड OriginOS 3.0 मिलेगा। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक
We heard you and we’ve got BIG NEWS!
The #iQOONeo7 is set to launch on Feb 16th only on @amazonIN. Don’t forget to save the date to be among the first to own it.#iQOO #MostPowerfulSmartphone #AmazonSpecials #ComingSoon pic.twitter.com/VPxAUkzmwj— iQOO India (@IqooInd) January 16, 2023
iQOO के इस अपकमिंग मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP के साथ OIS का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिलेगा। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है।
iQOO Neo 7 के पुराने वर्जन iQOO Neo 6 में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा चुका है। इसमें अधिकतम 12 जीबी रैम दी है। iQOO Neo 7 की भारत में क्या संभावित होगी, उसके बारे में अभी तक कोई लीक्स सामने नहीं आई है।