comscore

iQOO Neo 10R की कीमत आई सामने, अगले महीने लेगा भारतीय बाजार में एंट्री

IQOO Neo 10R की कीमत लीक हो गई है। इस अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। बता दें कि इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा, जिसका मुकाबला Xiaomi जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2025, 12:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 10R भारत में अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। अब हैंडसेट की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। आइए जानते हैं… news और पढें: 6400mAh बैटरी, 12GB RAM और 50MP कैमरा वाले iQOO Neo 10R कम दाम में घर लाने का चांस, मिल रहा जंबो ऑफर

कितनी हो सकती है कीमत

टिप्सटर योगेश ब्रार की मानें, तो iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये रखी जाएगी। इस प्राइस में 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसके आने से मिड-प्रीमियम रेंज में ओप्पो, रियलमी और शाओमी के डिवाइस को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: Amazon Great Summer Sale: 30 हजार से कम में खरीदें ब्रांडेड स्मार्टफोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

ऐसे हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

हालियां लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग आईक्यू 10आर में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका साइज 6.78 इंच होगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

शानदार फोटोज क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Neo 10R में 50MP का Sony LYT-600 सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा। इसके फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा भी मिल सकता है।

बैटरी

लंबे बैटरी बैकअप के लिए आईक्यू निओ 10आर में 6400mAh की जंबो बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।

iQOO 13 की डिटेल

आईक्यू ने दिसंबर 2024 में iQOO 13 को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसमें Android 15 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन और 50MP का कैमरा दिया गया है।