comscore

Google Pixel 7a लॉन्च से पहले Geekbench पर लिस्ट, मेन फीचर्स हुए कंफर्म

Google Pixel 7a स्मार्टफोन को Geekbench पर लिस्ट किया गया है। गूगल का यह मिड बजट फोन इस महीने 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Pixel 6a का अपग्रेडेड मॉडल होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 04, 2023, 02:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 7a को भारत में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा।
  • इस फोन को Geekbench पर लिस्ट किया गया है।
  • लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म हुए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 7a स्मार्टफोन 11 मई को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में पेश कर सकती है। इस फोन के बारे में पिछले कुछ महीनों में कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। गूगल का यह मिड बजट फोन पिछले साल लॉन्च हुई Google 7a Series का सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। फोन के स्टोरेज से लेकर बैटरी और प्रोसेसर की जानकारियां रिवील हुई हैं। आइए, जानते हैं गूगल के इस स्मार्टफोन में कौन से फीचर्स मिलेंगे? news और पढें: 64MP कैमरा और 8GB RAM वाले Google Pixel 7a को मात्र 24,999 रुपये में लाएं घर, Flipkart पर धड़ाम हुई कीमत

Pixel 6a का अपग्रेड

गूगल का यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Pixel 6a का अपग्रेड मॉडल होगा। Google ने पिछले साल इस स्मार्टफोन को साल की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में उतारा था। यह स्मार्टफोन Google Tensor G1 के साथ आता है। वहीं, अपकमिंग फोन Tensor G2 के साथ लॉन्च होगा। Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। Geekbench पर इस मिड बजट स्मार्टफोन को lynx कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। news और पढें: 128GB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 4300mAh बैटरी वाले Google फोन के गिर गए दाम, यहां चेक करें Deal

Geekbench पर गूगल के इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 1,380 प्वाइंट्स मिले हैं, जबकि मल्टी-कोर में इसे 3,071 प्वाइंट्स दिया गया है। यह स्मार्टफोन Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसके साथ 8GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। गूगल के इस फोन का गीकबेंच स्कोर Pixel 7 के मुकाबले बेहतर हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

Google का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें पंच-होल डिजाइन मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में Tensor G2 चिपसेट के साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन में 4,400mAh की बैटरी और 20W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिल सकता है। वहीं, फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।

Pixel 7a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा मिलेगा।