Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 01:07 PM (IST)
Smartphone Under 15000: भारतीय बाजार में 15 हजार से कम की रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं। इनमें OPPO, Realme और Vivo जैसी तमाम कंपनियों के फोन शामिल हैं। यही वजह है कि अब लोगों के लिए सही फोन का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए हम यहां 15000 से कम में आने वाले टॉप-5 मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बड़ी स्क्रीन ही नहीं बल्कि पावरफुल बैटरी, शानदार कैमरा और ज्यादा स्टोरेज मिलेगी। चलिए फोन पर डालते हैं एक नजर… और पढें: Best Smartphones under 15000: गेमर्स के लिए बेस्ट रहेंगे ये बजट फोन, गेम खेलने में आएगा बहुत मजा
ओप्पो का OPPO K13x 5G लेटेस्ट डिवाइस है, जो ओटीजी सपोर्ट और HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 50MP का रियर कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिप और 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। और पढें: Smartphones under 15000: Amazon सेल में स्मार्टफोन्स की कीमतें हुई कम, 15 हजार रुपये से कम में मिल रही शानदार डील्स
रियलमी पी3एक्स 5जी की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस को Military-Grade दिया गया है। यानी कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है। इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके साथ मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Dimensity 6400 5G प्रोसेसर दिया गया है। और पढें: 5G Phone under 15000 on Amazon: खरीदना है सस्ता 5G स्मार्टफोन? 15 हजार से कम में मिल रहे ये नए ऑप्शन
वीवो ने वीवो टी4एक्स को इस साल लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 6500mAh की जंबो बैटरी और Ultra Game मोड के साथ आता है। फोटो खींचने के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 1050 nits ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है।
Samsung Galaxy F16 13,499 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.65 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का कैमरा मिलती है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
मोटो जी45 5जी फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है।