Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 12, 2023, 07:44 PM (IST)
ASUS ROG Phone 8 Series का डिजाइन आधिकारिक तौर पर रिवील किया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज को 2024 की शुरुआत में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों आसुस इंडिया ने अपनी इस गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज को टीज किया था, जिसमें फोन के कैमरा डिजाइन की झलक दिखी थी। कंपनी के नए पोस्ट में फोन का पूरा डिजाइन सामने आया है। पिछले दो साल में लॉन्च हुए Asus ROG Phone के डिजाइन एक जैसे ही थे। इस बार कंपनी ने फोन की डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। इसके अलावा Asus Zenfone 11 को भी कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। इसे भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: Asus ROG Phone 8 Series की सेल शुरू, पाएं 7500 तक की छूट
ASUS ROG Phone 8 सीरीज को अगले महीने 9 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले CES 2024 में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट 16 जनवरी रखी है। इसे पहले घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यह फोन अन्य मार्केट में उतारा जा सकता है। आसुस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस स्मार्टफोन सीरीज का पोस्टर जारी किया है, जिसमें फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है। और पढें: Asus ROG Phone 8 और Phone 8 Pro से उठा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स
The ROG Phone 8 is dropping soon and it goes #BeyondGaming with a brand new camera system!📸
Cast your vote and stand a chance to win a brand new ROG Phone!
👉 https://t.co/OEm4TLMe3k#ROGPhone8 pic.twitter.com/avRoDrUK8F— ROG Global (@ASUS_ROG) December 12, 2023
अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसमें एक बड़ा कैमरा सेंसर और दो छोटे सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। आसुस का यह फोन ग्लास बैक डिजाइन और कर्व्ड एज वाले फ्रेम के साथ आएगा। इसके बैक पैनल में ROG (Republic of Gamers) का लोगो देखा जा सकता है।
पिछले दिनों ROG Phone 8 सीरीज को बूलूटूथ SIG साइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, ROG Phone 8 को ASUS_AI2401_D, ASUS_AI2401_A, ASUS_AI2401_C और ASUS_AI2401_E मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। वहीं, ROG Phone 8 Pro को ASUS_AI2401_A, ASUS_AI2401_C और ASUS_AI2401_F मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन मिला है। इससे पहले AI2401_A को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM, Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखा गया था।