08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Asus ROG Phone 7 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Asus ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह लाइनअप Asus ROG Phone 6 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन है, जिसे जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।

Published By: Manisha

Published: Apr 13, 2023, 06:12 PM IST

Asus

Story Highlights

  • Asus ROG Phone 7 सीरीज में पेश किए गए हैं 2 फोन
  • Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है फोन
  • फोन में मिलेगी 6000mAh बैटरी

Asus ROG Phone 7 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Asus ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। यह लाइनअप Asus ROG Phone 6 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन है, जिसे जुलाई 2022 में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट सीरीज की बात करें, तो इस गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह सीरीज Android 13 पर काम करती है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले व 6000mAh बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।

Asus ROG Phone 7 Price in India

कंपनी ने Asus ROG Phone 7 स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन का है। वहीं, Asus ROG Phone 7 Ultimate फोन की कीमत 99,999 रुपये है, जिसमें आपको 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। फोन की सेल Vijay Sale पर मई में शुरू होगी। फिलहाल तारीख ऐलान नहीं हुई है।

Asus ROG Phone 7 Series Specifications

असूस आरओजी फोन 7 फोन में 6.78 इंच का E4 Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1500nits की है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल-टोन डिजाइन दिया गया है, जिसमें ट्रांसलूसेंट और मैट फिनिश शामिल है।

इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। Ultimate वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन में X Capture दिया गया है, जो कि गेमिंग के दौरान आपके फेवरेट पल को कैप्चर व रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाने के लिए फोन के साथ External Cooler पेश किया गया है, जिसमें बिल्ट-इन सबवूफर मौजूद हैं। इसमें हेडफोन जैक भी दिए गए हैं।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी कैमरा और 8MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस बजट फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 30W हाइपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language