comscore

Apple 2026 में लेकर आएगा अपना फोल्डेबल आईफोन! यह होगा खास

Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन की लेटेस्ट खबर सामने आई है। इस फोन में कई खासियत मिलती है। एप्पल के अपकमिंग फोल्ड को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 08, 2024, 09:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple अपना फोल्डेबल फोन 2026 में ला सकता है।
  • इस फोल्डेबल फोन में clamshell form-factor होगा।
  • कंपनी फोल्डेबल MacBook पर भी काम कर रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Foldable फोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी भविष्य के लिए कई अपकमिंग डिवाइस पर काम कर रही है। हाल में एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि कंपनी फोल्डेबल MacBook पर काम कर रही है, इसे 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है। अब एक अन्य जाने माने टिप्स्टर ने एप्पल के अपकमिंग पहले फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग डिटेल बताई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple Foldable फोन पर आया अपडेट

टिप्स्टर Revegnus ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट ने ट्वीट करके बताया है कि एप्पल अपना पहला फोल्डेबल फोन 2026 में लॉन्च करने का उद्देश्य रख रही है। बता दें कि हाल में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया था कि एप्पल 2026 तक बड़े पैमाने पर फोल्डेबल आईफोन का प्रोडक्शन नहीं करेगा। कुछ समय पहले आईं खबरों में बताया गया था कि फोल्डेबल आईफोन 2025 तक बाजार में आ जाएंगे। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Apple के वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोल्डेबल iPhone अन्य कंपनियों के फोल्डेबल फोन की तुलना में पतला और हल्का होगा। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि एप्पल अपने फोल्डेबल पर क्रीज मार्क से छुटकारा पाने का लक्ष्य बना रहा है। यह अब तक किसी भी फोल्डेबल डिवाइस में नहीं है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

इतना ही नहीं, टिप्स्टर यह भी सुझाव देता है कि एप्पल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन में कटिंग एज टेक्नोलॉजी को शामिल करेगा, जो उसे बाकी फोल्डेबल फोन से अलग करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग जैसी कंपनी 2019 से फोल्डेबल बना रही हैं और पहले ही अपने फ्लिप और फोल्ड फोल्डेबल के पांच जनरेशन जारी कर चुकी है।

फोन में यह होगा खास

खबरों की माने तो एप्पल के अपकमिंग फोल्डेबल आईफोन में clamshell form-factor देखने को मिल सकता है। यह देखना बाकी है कि Apple अपने अपकमिंग फोल्डेबल पर क्रीज को कितनी अच्छी तरह से छिपा सकता है। उम्मीद है कि एप्पल आगे आने वाले समय में अपने फोल्डेबल फोन से संबंधित जानकारियां शेयर कर सकती है।