comscore

Free Fire MAX में मिलेगी धमाकेदार लूट, बस फॉलो करें ये टिप्स

Free Fire MAX में जल्द अच्छे आइटम पाने के एक अच्छा तरीका लूट है। प्लेयर्स लूट के जरिए कई वेपन आदि अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, बेहतर लूट के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 19, 2023, 05:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में लूट पाने के लिए सही जगह पर लैंडिंग जरूरी है।
  • इस स्किल वाला कैरेक्ट सिलेक्ट करें।
  • ऑटो-पिकअप और लूट हाउस को यूज करना नहीं भूलें।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए अच्छी लूट पाना बहुत जरूरी है। लूट के जरिए वे कई धमाल आइटम पा सकते हैं। हालांकि, एक अच्छी लूट के लिए गेमर्स के पास सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरूरी है। बिना तैयारी और स्ट्रेटजी के लूट से अच्छे आइटम पाना आसान नहीं है। आज हम इस आर्किटल में अच्छी लूट पाने के लिए कुछ टिप्स दी हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX में अच्छी लूट पाने का तरीका

सही कैरेक्टर का करें यूज

गरेना फ्री फायर मैक्स के कैरेक्टर कई स्किल के साथ आते हैं। इस कारण आपको लूट के समय एक अच्छा कैरेक्टर सिलेक्ट करना चाहिए। फ्री फायर मैक्स में पालोमा आपको 120 अतिरिक्त बारूद ले जाने की सुविधा मिलती है। जबकि केली आपकी दौड़ने की स्पीड 6% तक बढ़ा देता है। आलोक की दौड़ने की स्पीड तेज है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

आप बैटल रॉयल मोड में लेग पॉकेट का भी यूज कर सकते हैं। वे आपको मैच की शुरुआत में एक लेवल 2 ग्लू मेकर, एक लेवल 3 बैकपैक और 200 अतिरिक्त बैकपैक देते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

लूट हाउस

गरेना फ्री फायर ने हाल ही में लूट हाउस को मैप पर पेश किया है। लूट हाउस को मैच के तीन मिनट बाद ओपन किया जा सकता है। ध्यान दें कि उन तक पहुंचने के लिए, आपको एक arsenal कुंजी की जरूरत है, जिसे आप 800 एफएफ सिक्कों के लिए किसी भी वेंडिंग मशीन से खरीद सकते हैं।

ऑटो पिकअप

ऑटो-पिकअप का यूज करना एक अच्छा ऑप्शन है। यदि आपने हाल ही में अपने मोबाइल पर गेम इंस्टॉल किया है तो ऑटो-पिकअप सहित कुछ डिफॉल्ट सेटिंग्स को बदलने पर विचार करें। इससे आपको किसी भी अतिरिक्त लूट से बचने में मदद मिलेगी, जो आपके गेम में महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा सकती है।

बैकअप ढूंढे

लैंडिंग के बाद बैकपैक उठाना आपकी प्राथमिकता होनr चाहिए। बैकपैक्स आपको अपनी इन्वेंट्री की डिटेल देती है। इससे आपको रिसोर्स की मात्रा को मैनेज करने में मदद मिलती है। उनका उपयोग करना और ऑटो-पिकअप पूरी तरह से लूट को मैनेज करना बहुत आसान बना देता है। इस तरह मैच के शुरुआती सम के दौरान समय भी बचता है।

लैंड करने की जगह देखें

Free Fire MAX में कुछ जगहों पर दूसरों की तुलना में लूट का बहुत बड़ा भंडार होता है। इस कारण लैंड करने से पहले ध्यान दें कि आप कहां उतर रहे हैं। वहां उतर सकते हैं जहां आपको लगता है कि अच्छी लूट मिलेगी। अच्छी जगह की लिस्ट में मिल, क्लॉक टॉवर, रिम नाम गांव और पोचिनोक शामिल हैं।