01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

PUBG Mobile KR 3.9 अपडेट में हुई ट्रांसफॉर्मर्स की एंट्री, अब गेम बना और भी खतरनाक

PUBG Mobile KR का नया 3.9 अपडेट अब आ गया है और इसके साथ गेम में ट्रांसफॉर्मर्स भी आ गए हैं। अब खिलाड़ी गेम में Optimus Prime और Megatron जैसे बड़े रोबोट्स को चला सकते हैं। इस नए मोड से गेम और ज्यादा मजेदार और धमाकेदार हो गया है।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 08, 2025, 05:52 PM IST

BGMI 3.9
BGMI 3.9

PUBG Mobile का नया वर्जन 3.9 आज यानी 8 जुलाई से लाइव हो चुका है और इसके साथ ही गेम में Transformers थीम का शानदार इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में मशहूर Transformers किरदार Optimus Prime और Megatron गेम में आए हैं। यह इवेंट 2 सितंबर तक चलेगा और खिलाड़ी इस दौरान इन पावरफुल रोबोट्स को खेल में इस्तेमाल कर सकेंगे। ध्यान दें यह नया ट्रांसफॉर्मर्स मोड सिर्फ PUBG Mobile KR (कोरियन वर्जन) में ही मिलेगा।

Spacebridge Beacon से बुलाओ रोबोट्स

खिलाड़ी अगर Classic Mode खेलते हैं और Spacebridge Beacon को इकट्ठा करते हैं, तो वे Transformers को आसमान से बुला सकते हैं। हर मैच में दो खिलाड़ियों को यह मौका मिलता है कि वे Optimus Prime या Megatron को कंट्रोल करें। खिलाड़ी इनकी गाड़ी और रोबोट दोनों फॉर्म को इस्तेमाल कर सकते हैं। गाड़ी में बैठकर दुश्मनों का पीछा करो और फिर रोबोट फॉर्म में आकर हमला करो यह नया एक्सपीरियंस PUBG में देखने को मिलेगा। जैसे-जैसे एनर्जी बढ़ेगी, खिलाड़ी अल्टीमेट स्किल्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

थोड़ी दिक्कतें भी हैं

हालांकि इस इवेंट में मजा तो बहुत है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि Transformers को खेलने का मौका दो ही खिलाड़ियों को मिलता है और वह भी रैंडम तरीके सेइसका मतलब है कि हर बार आपको ये चांस नहीं मिलेंगेBattle Royale गेम्स में वैसे ही हर खिलाड़ी को एक बार मरने के बाद दोबारा मौका नहीं मिलता, इसलिए यह फीचर थोड़ा मुश्किल बन सकता है। इसी तरह की समस्या पहले Fortnite गेम में भी देखी गई थी, जब वहां सिर्फ एक खिलाड़ी को Godzilla बनना मिलता था

नए खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका

अगर आप PUBG Mobile के नए खिलाड़ी हैं और सिर्फ Transformers के कारण गेम खेलना चाहते हैं, तो यह इवेंट एक अच्छा मौका हैपुराने खिलाड़ी भी नए वर्जन 3.9 में आने वाले बाकी बदलावों को देखकर खुश हो सकते हैंइसके अलावा PUBG ने एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट भी जारी किया है, जिसमें इस इवेंट की पूरी जानकारी दी गई है कैसे Spacebridge काम करता है और Transformers की ताकतें कैसे इस्तेमाल होंगी

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language