Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 25, 2023, 04:31 PM (IST)
ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) कंपनियों से सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का टैक्स भरने के लिए नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गेमिंग कंपनियों, हार्स रेसिंग और कसिनो आदि को उनके टर्नओवर का 28 प्रतिशत GST भरने के लिए कहा गया है। सरकार ने गेमिंग कंपनियों को टैक्स चोरी करने के लिए यह कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर के बाद से भारत में विदेशी गेमिंग कंपनियों के रजिस्ट्रेशन का अभी तक का कोई डेटा नहीं है। इससे पहले भी Dream11 जैसी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 55,000 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा गया था।
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग कपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये टैक्स चोरी करने पर यह नोटिस भेजा गया है। हालांकि, किन कंपनियों को यह नोटिस भेजा गया है इसका खुलासा नहीं हुआ है। पिछले महीने सरकार ने Dream11, Gameskraft, Delta Corp जैसी कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को टैक्स चोरी का नोटिस भेजा था। अकेले Dream11 को 25,000 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया था।
Online gaming companies have been served notice of Rs 1 lakh crore by India GST authorities so far: Sources
— ANI (@ANI) October 25, 2023
सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को कुल कमाई पर 28 प्रतिशत GST लगाने का फैसला किया है। इन ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के गेम्स खेलने के लिए ग्राहक द्वारा टोटल डिपोजिट किए गए फंड पर यह टैक्स भरना होगा। यह फंड ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग, हॉर्स रेसिंग और कसिनो के आदि में ग्राहक द्वारा पैसे लगाए जाने पर लेगा। इन कंपनियों ने सरकार से 28 प्रतिशत GST नहीं लगाने के लिए कहा है। इसकी वजह से उनके विदेशी निवेशक अपना हाथ खींच सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑनलाइन गेमिंग से GDP में 300 बिलियन डॉलर का इजाफा हो सकता है। हालांकि, यह भी साफ है कि गेमिंग सेक्टर में कई ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं। इन्हें रोकने के लिए भी सरकार को फ्रेमवर्क तैयार करना होगा।