
दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने एक्सबॉक्स (Xbox) यूजर्स के लिए नया प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसका नाम Xbox Game Pass Friend Referral Program है। यह प्रोग्राम एक्सबॉक्स गेम पास अल्टिमेट और पीसी गेम पास सब्सक्राइबर्स के लिए है। इसके तहत प्लेयर्स अपना गेम पास 14 दिन के लिए अपने दोस्तों को उपहार के रूप में दे सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस प्रोग्राम से पास सब्सक्राइबर्स और उनके दोस्तों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनेगी और हमारी सर्विस ज्यादा-से-ज्यादा लोग इस्तेमाल कर पाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, Xbox Game Pass Friend Referral Program के आने से गेम पास सब्सक्राइबर्स केवल अपने पांच दोस्तों को ही गेम पास दे सकेंगे और इसका उपयोग वह केवल 14 दिन तक मुफ्त में कर पाएंगे। इसमें यूजर्स को Xbox Game Studios के गेम्स खेलने को मिलेंगे। साथ ही, इसमें यूजर्स को Riot Games का अकाउंट लिंक करने की सुविधा भी मिलेगी।
यूजर्स एक्सबॉक्स प्रोफाइल अनलॉक करके वेलोरेंट, लीग ऑफ लीजेंड्स, टीमफाइट टैक्टिक्स, और लीजेंड्स ऑफ रनटर्रा जैसे गेम्स में ज्यादा एजेंट, चैंपियन, लिटिल लेजेंड्स व XP बूस्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें आकर्षक इनाम भी मिलेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, Xbox गेम पास अल्टीमेट और PC गेम पास यूजर उपहार के रूप में गेम पास दे पाएंगे। लेकिन, यह सुविधा उन यूजर को नहीं मिलेगी, जो गेम पास के फ्री ट्रायल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह अपने दोस्तों को गिफ्ट के तौर पर गेम पास नहीं दे सकेंगे। कंपनी ने आगे बताया कि रेफरल की लिमिट अपने आप हर वर्ष 1 जनवरी को रीसेट हो जाएगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि एक्सबॉक्स गेम पास अल्टीमेट और पीसी गेम पास सब्सक्राइबर्स अपना पास गिफ्ट के तौर पर देने के लिए एक्सबॉक्स ऐप में गेमपास होम स्क्रीन पर जाएं। इसके बाद गिव पीसी गेम पास बटन पर टैप करें। इस तरह मेंबर्स अपने दोस्तों को गेम पास दे सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने Xbox PC Game Pass सेवा को 40 देशों में रिलीज किया था। इनमें Algeria, Bahrain, Bolivia, Bosnia and Herzegovina, Bulgaria, Costa Rica, Croatia, Cyprus, Ecuador, Egypt, El Salvador, Estonia, Georgia, Guatemala, Honduras, Iceland, Kuwait, Latvia, Libya, Liechtenstein, Lithuania, Luxembourg, Malta, Moldova, Montenegro, Morocco, Nicaragua, North Macedonia, Oman, Panama, Paraguay, Peru, Qatar, Romania, Serbia, Slovenia, Tunisia, Ukraine और Uruguay शामिल है।
इस सर्विस की मेंबरशिप लेने के बाद यूजर्स League of Legends और Valorant जैसे शानदार गेम्स खेल सकते हैं। कंपनी ने सर्विस लॉन्च के दौरान कहा था कि गेम पास सेवा को यूजर्स की तरफ से मिले अच्छे रिस्पॉन्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language