comscore

BGMI के पहले टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, एक बैटलग्राउंड पर आपस में भिडेंगी 60 से ज्यादा टीमें

BGMI ने गेम ने अपने पहले इवेंट BGMI: Rising की घोषणा कर दी है। यह इवेंट 1 जून से शुरू होगा और इसमें 60 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 31, 2023, 06:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI ने गेम ने अपने पहले इवेंट BGMI: Rising की अनाउंसमेंट कर दी है।
  • यह इवेंट 1 जून से शुरू होने वाला है।
  • इस मेगा इवेंट में 60 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेंगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में सभी प्लेयर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है। अब गेम डेवलपर Krafton ने पहले लॉन्च पार्टी टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम BGMI: Rising है। यह प्रतियोगिता 1 जून से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी और इसमें 60 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले सकेंगी। इससे पहले क्राफ्टन ने बीजीएमआई 2.5 अपडेट के साथ नया मैप रिलीज किया था। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI: Rising इवेंट की डिटेल

क्राफ्टन ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो जारी कर इस इवेंट की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। इस शानदार टूर्नामेंट में 64 टीम पार्टिसिपेट करेंगी और वर्चुअल बैटलग्राउंड पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी। माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में जबरदस्त कॉम्टिशन देखने को मिलेगा। इसमें भारत के बेस्ट प्लेयर्स हिस्सा लेंगे और उन्हें अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

कंपनी ने बताया कि इस चार दिन चलने वाले इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। हालांकि, इस टूनार्मेंट में मिलने वाले प्राइज की डिटेल अभी तक रिवील नहीं की गई है।

2.5 अपडेट हुआ रिलीज

क्राफ्टन ने हाल ही में BGMI के लिए पहला 2.5 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के साथ Nusa मैप रोलआउट किया गया है। यह गेम का छोटा मैप है और इसका साइज 1×1 है। इसमें कई ट्रॉपिकल जोन दिए गए हैं, जिनमें जिप लाइन्स से लेकर ATV तक शामिल है। इसके अलावा, मैप में कई यूनिक गेमप्ले भी मिलते हैं। प्लेयर्स इस अपडेट को गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

हाल ही में शुरू किया कैंपेन

क्राफ्टन ने दोबारा गेम लॉन्च करने के साथ ‘इंडिया की हार्टबीट’ नाम का कैंपेन भी शुरू किया था। इस अभियान के तहत भारत के टॉप गेमर्स की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कंपनी का मानना है कि इस कैंपेन से प्लेयर्स को नई पहचान मिलेगी।

बीजीएमआई पर साल 2022 में आईटी एक्ट 69ए नियम का उल्लंघन करने की वजह से प्रतिबंध लगा था। आपको बता दें कि इस गेम को वर्ष 2021 में लॉन्च किया था। इसके बाद यह गेम भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ था।