
Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में सभी प्लेयर्स के लिए अवेलेबल कर दिया गया है। अब गेम डेवलपर Krafton ने पहले लॉन्च पार्टी टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम BGMI: Rising है। यह प्रतियोगिता 1 जून से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी और इसमें 60 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले सकेंगी। इससे पहले क्राफ्टन ने बीजीएमआई 2.5 अपडेट के साथ नया मैप रिलीज किया था।
क्राफ्टन ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो जारी कर इस इवेंट की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। इस शानदार टूर्नामेंट में 64 टीम पार्टिसिपेट करेंगी और वर्चुअल बैटलग्राउंड पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी। माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में जबरदस्त कॉम्टिशन देखने को मिलेगा। इसमें भारत के बेस्ट प्लेयर्स हिस्सा लेंगे और उन्हें अपनी अलग पहचान बनाने का मौका मिलेगा।
It’s all about Rising!
Join us, as we celebrate the grand return of BGMI. Revisit old rivalries, forge new friendships, and immerse yourself in the energy of a community reunited!
With your favourite Influencers, the Battleground awaits you.#BGMI #IndiaKiHeartbeat pic.twitter.com/X6Qxe5HqlX
— BattleGrounds Mobile India (@BattlegroundmIn) May 31, 2023
कंपनी ने बताया कि इस चार दिन चलने वाले इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। हालांकि, इस टूनार्मेंट में मिलने वाले प्राइज की डिटेल अभी तक रिवील नहीं की गई है।
क्राफ्टन ने हाल ही में BGMI के लिए पहला 2.5 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के साथ Nusa मैप रोलआउट किया गया है। यह गेम का छोटा मैप है और इसका साइज 1×1 है। इसमें कई ट्रॉपिकल जोन दिए गए हैं, जिनमें जिप लाइन्स से लेकर ATV तक शामिल है। इसके अलावा, मैप में कई यूनिक गेमप्ले भी मिलते हैं। प्लेयर्स इस अपडेट को गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्राफ्टन ने दोबारा गेम लॉन्च करने के साथ ‘इंडिया की हार्टबीट’ नाम का कैंपेन भी शुरू किया था। इस अभियान के तहत भारत के टॉप गेमर्स की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कंपनी का मानना है कि इस कैंपेन से प्लेयर्स को नई पहचान मिलेगी।
बीजीएमआई पर साल 2022 में आईटी एक्ट 69ए नियम का उल्लंघन करने की वजह से प्रतिबंध लगा था। आपको बता दें कि इस गेम को वर्ष 2021 में लॉन्च किया था। इसके बाद यह गेम भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language