
Free Fire MAX में इस समय कई धांसू इवेंट मिल रहे हैं। इनके जरिये प्लेयर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं। इस हफ्ते गेम में कुछ ऐसे इवेंट चल रहे हैं, जिनमें रिवॉर्ड के तौर पर बंडल दिए जा रहे हैं। गेमर्स के पास इस हफ्ते बंडल समेत कई धमाल रिवॉर्ड पाने का शानदार मौका है। गेम में हाल में एक नया लक रॉयल और Golden Angelic Ascension ऐड किया गया है, जिनमें बंडल मिल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस हफ्ते फ्री फायर मैक्स में बंडल पाने का तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में नया Luck Royale बंडल, आउटफिट और गन स्किन लेकर आया है। यह इवेंट गेम में 6 जनवरी से शुरू हो गया था और 12 जनवरी, 2023 तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स को स्पिन करना होगा और उन्हें हर स्पिन पर एक रेंडम प्राइज मिलेगा। हालांकि, स्पिन करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे।
इस लक रॉयल में सिंगल स्पिन की कीमत 20 डायमंड और 10 स्पिन के पैक की कीमत 180 डायमंड है।
गेम में 8 जनवरी, 2023 से Golden Angelic Ascension इवेंट शुरू हो गया है। यह 21 जनवरी तक चलेगा। इसमें भी गेमर्स को स्पिन करना होगा। एक स्पिन की कीमत 40 डायमंड और 5 पैक स्पिन की कीमत 180 डायमंड है। इवेंट में Gallant Dawnvictor Bundle और Universal Fragment Bundle समेत कई रिवॉर्ड मिलेंगे।
इवेंट के जरिए Luck Royale सेक्शन में जाएं। फिर लेफ्ट साइड में आ रहे मेन्यू में से Trend+ Angelic ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब डायमंड खर्च करके स्पिन करें। बता दें कि हर स्पिन पर प्लेयर्स को एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा। अगर आपको अपना पसंदीदा रिवॉर्ड नहीं मिला है तो आप Angelic टोकन कलेक्ट कर लें। इससे ग्रैंड प्राइज पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language