
Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। कुछ में प्लेयर्स फ्री आइटम मिल रहे हैं। वहीं, कई इवेंट में स्पिन करके रिवॉर्ड पाना होगा। बता दें कि स्पिन करने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। डायमंड असली के पैसों से आते हैं, इस कारण हर प्लेयर के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। हालांकि, लोकप्रिय बैलट रॉयल गेम का डेवलपर Garena ऐसे प्लेयर्स को सस्ते में डायमंड खरीदने का मौका दे रहा है।
साथ ही डायमंड के साथ-साथ उन्हें फ्री में कई आइटम भी मिल रहे हैं। गेम में Densho Top-Up इवेंट चल रहा है। इसमें डायमंड खरीदने पर फ्री रिवॉर्ड मिल रहे हैं। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फ्री फायर मैक्स में M82B – Serpent Kami और Serpent Backpack रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को स्पेसिफिक संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। यह इवेंट आज यानी 18 जनवरी, 2023 से शुरू हो जाएगा और 23 जनवरी तक चलेगा। इसमें गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए 300 डायमंड तक खरीदने होंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language