Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2025, 08:44 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 20 January 2025: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को सबसे ज्यादा पसंद इसलिए किया जाता है, क्योंकि इनके जरिए मुफ्त में कैरेक्टर, पेट, वेपन लूट क्रेट, स्किन, बंडल आदि पाए जा सकते हैं। इन्हें रिडीम करने के लिए न तो डायमंड खर्च करने पड़ते हैं और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये पूरी तरह से फ्री होते हैं। इनसे गेम मजेदार बनता है और प्रीमियम एवं एक्सक्लूसिव आइटम अनलॉक करने का अवसर मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
अगर आपको आज के Free Fire Max Redeem Codes का इंतजार है, तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको आज यानी 20 जनवरी 2025 के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप धमाकेदार गेमिंग आइटम पा सकते हैं। ध्यान रहें कि ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। इसलिए कोड को जल्द से जल्द रिडीम करें। आइए देखते हैं नीचे पूरी लिस्ट… और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस कारण एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में रिडीम नहीं होते हैं। स्क्रीन पर ‘Error’ लिखा देता है। और पढें: Free Fire Max में Violet Voltage Bundle आधे दाम में पाने का मौका, ऐसे करें Claim