Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 17, 2025, 09:02 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 17 January, 2025: आज के लिए एक्टिव और नए रिडीम कोड आ गए हैं। आप इन रिडीम कोड के जरिए कई बेहतरीन कॉस्मेटिक आइटम जैसे इमोट और गन स्किन आदि पा सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स बेसब्री से नए रिडीम कोड का इंतजार करते हैं। इसकी खासयित है कि गेमर्स बिना डायमंड खर्च किए ही ढेरों आइटम पा सकते हैं, जो जीतने में भी उनकी मदद करेंगे। साथ ही, उनके गेम को भी मजेदार करेंगे। आमतौर पर ये आइटम्स इन-स्टोर से खरीदने पड़ते हैं। इनकी कीमत कई डायमंड होती है। बता दें कि डायमंड इन-गेम करेंसी है और इन्हें असली के पैसों से खरीदना होता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
बता दें कि रिडीम कोड अक्षर और नंबर से मिलकर बने होते हैं। ये 12 कैरेक्टर के होते हैं। गेम का डेवलपर Garena हर रोज नए-नए रिडीम कोड जारी करता है। हर रीजन के लिए अलग कोड होता है और इन्हें समय रहते रिडीम कर लेना चाहिए। कुछ समय बाद ये एक्सपायर हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर भारत में बैन है। इसका बेहतर ग्राफिक्स अभी भी खेला जा सकता है। रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं। इसका मतलब है कि नीचे बताए गए फ्री फायर मैक्स एक्टिव रिडीम कोड (Garena Free Fire MAX working Redeem Codes for 17 January, 2025) दोनों गेम खेलने वाले प्लेयर्स रिडीम कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि रिवॉर्ड केवल उन लोगों को मिलेगा, जिस रीजन के लिए कोड होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका