
Free Fire MAX में एक नया Knockout इवेंट शुरू हो गया है। यह प्लेयर्स को नया Vampire Wings पाने का मौका दे रहा है। यह इवेंट फेडेड व्हील और मोको स्टोर की तरह ही है। इसका मतलब है कि गेमर्स को अपने इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने होंगे। स्पिन करके आप रिवॉर्ड के तौर पर धमाल आइटम पा सकते हैं। इसमें प्लेयर्स को कोई भी फ्री स्पिन नहीं मिलता है। इस नए Knockout इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड और उन्हें पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX में नया Knockout इवेंट 28 जून, 2023 को शुरू हो गया है और 5 जुलाई, 2023 तक चलेगा। स्पिन करने पर मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट में स्पिन की कीमत हर स्पिन के बाद बढ़ती जाएगी।
इसका मतलब है कि चार स्पिन करके प्लेयर्स सारे आइटम पा सकते हैं। आप कुल 276 डायमंड खर्च करके चार रिवॉर्ड अपने अकाउंट में पा सकते हैं। यह कीमत Vampire Wings के लिए बहुत सही है, क्योंकि इन-गेम स्टोर में इसी तरह के बैकपैक की कीमत 399 डायमंड है।
इसके अलावा एक और knockout इवेंट गेम में चल रहा है, जिसमें रिवॉर्ड के तौर 2x Scan, Coastal Guardian Bundle, 2x Diamond Royale Vouchers (31 जुलाई, 2023), 2x Cube Fragments औरर 3x Pet Food मिल रहे हैं। यह इवेंट भी काफी समय तक चलेगा। इसमें भी प्लेयर्स को स्पिन करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language