
Garena Free Fire MAX Faded Wheel: फ्री फायर मैक्स में नया फेडेड व्हील लाइव हुआ है। बाकी फेडेड व्हील की तरह ही इसमें भी प्लेयर्स को काफी आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। गेमर्स Pet Food, M500 – Aqua Blast, Cube Fragment, Grenade और Bankpack जैसे कई आइटम पा सकते हैं। हालांकि, गेमर्स को ये सभी प्राइज नहीं मिलेंगे।
उन्हें प्राइज लिस्ट में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। उसके बाद गेमर्स को डायमंड का यूज करके ड्रॉ करना होगा। हर ड्रॉ में गेमर्स को एक रिवॉर्ड मिलेंगे। आइये, इसकी डिटेल जानते हैं।
Garena Free Fire MAX में नया फेडेड व्हील आ गया है। यह इवेंट गेम में अगले 6 दिन के लिए चलेगा। गेमर्स आसानी से ड्रॉ करके आइटम पा सकते हैं। हर ड्रॉ पर गेमर्स को एक अलग रिवॉर्ड मिलेगा। तय संख्या में रिवॉर्ड करने पर उन्हें एक निश्चित ग्रैंड प्राइज मिलेगा।
गेमर्स को पहले इन सभी आइटम्स में से दो आइटम्स को सिलेक्ट करने रिमूव करना होगा।
बता दें कि एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। गेमर्स बहुत कम डायमंड में एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। उन्हें यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language