Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 01, 2025, 02:40 PM (IST)
और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे दाम में मिल रहा Ice Glue Bundle आज, अनलॉक करने का सुनहरा चांस
Garena Free Fire Max दुनिया के सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। हालांकि यह गेम भारत में बैन है, लेकिन इसके इंडियन वर्जन Free Fire Max में अब भी खिलाड़ी मजेदार इन-गेम आइटम्स जैसे गन स्किन्स, इमोट्स, आउटफिट्स, बंडल्स और वाउचर्स का आनंद ले सकते हैं, लेकिन ज्यादातर खास आइटम्स पाने के लिए डायमंड और गोल्ड कॉइन्स की जरूरत होती है, जिसे खरीदने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी इन चीजों को बिना पैसे खर्च किए पाना चाहते हैं। अगर आप भी Free Fire Max में गोल्ड कॉइन्स और बाकी इनाम मुफ्त में हासिल करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 December 2025: आज फ्री मिल रहे Bundle सहित कूल रिवॉर्ड्स, इस्तेमाल करें नए कोड
सबसे पहले, आप गेम के इन-गेम मिशन्स को पूरा करके गोल्ड कॉइन्स कमा सकते हैं। Free Fire Max में कई मिशन्स और इवेंट्स आते रहते हैं, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध होते हैं। गेम डेवलपर्स खिलाड़ियों को इन मिशन्स में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इन मिशन्स को पूरा करने पर खिलाड़ी गोल्ड कॉइन्स के अलावा वाउचर्स और हथियार जैसे इनाम भी पा सकते हैं। जैसे आप रैंक्ड मैच कई बार खेल सकते हैं, खास मैप्स जैसे Craftland में हिस्सा ले सकते हैं, फीचर्ड कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या लगातार कई दिनों तक डेली मिशन्स को पूरा कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
मिशन्स और इवेंट्स के जरिए मिलने वाले इनाम को क्लेम करना भी बहुत आसान है, बस आपको अपने आधिकारिक Free Fire Max अकाउंट में लॉगिन करना होगा और मिशन्स या इवेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रोग्रेस चेक करनी होगी, जैसे ही आप मिशन पूरा करेंगे, आपका इनाम सीधे आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा। इससे आप बिना डायमंड खर्च किए गोल्ड कॉइन्स और बाकी इनाम हासिल कर सकते हैं।
अगर आप Free Fire Max का पूरा मजा लेना चाहते हैं लेकिन पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो इन मिशन्स पर ध्यान दें। यह न केवल आपको गोल्ड कॉइन्स मुफ्त में दिलाएंगे, बल्कि आपके इन्वेंटरी को भी बढ़ाएंगे। नियमित रूप से मिशन्स और इवेंट्स में हिस्सा लेने से आप खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और नए आइटम्स का आनंद ले सकते हैं। इसलिए डायमंड खर्च किए बिना Free Fire Max में अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाएं और मुफ्त में इनाम पाएं।