Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2025, 01:30 PM (IST)
और पढें: Free Fire Max में Urban Contrast Bundle पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max गेमर्स के लिए Winter Ring इवेंट लाइव हो गया है। इस स्पेशल इवेंट को न्यू ईयर (New Year 2026) और क्रिसमस (Christmas 2025) को ध्यान में रखकर लाया गया है। इसमें क्रिसमस से जुड़े एक्सक्लूसिव बंडल मिल रहे हैं। इनके उपयोग अपने कैरेक्टर को यूनीक लुक दिया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट से रिंग टोकन भी क्लेम किए जा सकते हैं, जिन्हें एक्सचेंज करके भी बंडल को अनलॉक किया जा सकता है। और पढें: Free Fire Max में Divergent Fist और Loot Box-Cathy मिल रहा फ्री, लाइव हुआ नया इवेंट
Free Fire Max का विंटर रिंग इवेंट आज शुरू हुआ है। यह लक बेस्ड इवेंट है। इसमें मिलने वाले ईनाम जैसे Cannibal Havoc, The Santa Militia, Winter Elf आदि को स्पिन (Spin) करके जीता जा सकता है। इसके साथ टोकन भी क्लेम किए जा सकते हैं, जिन्हें आप एक्सचेंज सेंटर में जाकर एक्सचेंज करके प्रीमियम बंडल पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम
विंटर रिंग इवेंट में स्पिन करके शानदार बंडल जीते जा सकते हैं। इसके लिए आपको डायमंड खर्च करके स्पिन करना होगा। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड इस्तेमाल करने होंगे। वहीं, 5 बार स्पिन करने के लिए आपको 90 डायमंड का उपयोग करना होगा।