Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 20, 2024, 06:52 PM (IST)
Free Fire MAX गेम में रोजाना नए-नए इवेंट लाइव होते रहते हैं। अब इस गेम में नया टॉप-अप इवेंट जोड़ दिया गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप गेम में ग्लू वॉल स्किन फ्री पा सकते हैं। हालांकि, यह इवेंट थोड़ा-सा अलग है। अन्य फ्री फायर मैक्स इवेंट में आपको फ्री रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होता है। स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होते हैं। वहीं, यह एक टॉप-अप इवेंट है। इस इवेंट में आपको डायमंड्स खरीदने पर रिवॉर्ड फ्री मिलते हैं। अगर आप जल्द ही गेम में डायमंड्स खरीदने का मन बना रहे थे, तो यह टॉप-इवेंट आपके लिए ग्लू वॉल स्किन, M24- Attack-0-the wisp व कॉस्ट्यूम बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote
Free Fire MAX में Urban Top-up इवेंट जोड़ दिया गया है। इस इवेंट के जरिए आपको डायमंड्स खरीदने पर अलग-अलग तरह के इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया इन रिवॉर्ड की लिस्ट में Gloo Wall- Free Cracker, M24- Attack-0-the wisp गन स्किन, Urban Silhouette (Bottom), Urban Silhouette (Shoe), Urban Silhouette (Top), Urban Silhouette (Head), Wings of Victory, Silver Wing आदि शामिल है। और पढें: Free Fire Max: गेमर्स के लिए जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Pet-Outfit समेत बहुत कुछ आज
1. Gloo Wall- Free Cracker पाने के लिए आपको 100 डायमंड्स खरीदने होंगे। और पढें: CES 2026 में दिखे दमदार हैंडहेल्ड गेमिंग PCs, लेकिन क्या ये आम गेमर्स तक पहुंच पाएंगे?
2. M24- Attack-0-the wisp गन स्किन के लिए 300 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा।
3. Urban Silhouette (Bottom) के लिए 500 डायमंड्स का टॉप-अप कराना होगा।
4. Urban Silhouette (Shoe) के लिए 700 डायमंड्स खरीदने होंगे।
5. Urban Silhouette (Top) के लिए 1000 डायमंड्स खरीदने होंगे।
6. Urban Silhouette (Head) के लिए 1500 डायमंड्स का टॉप-अप कराना होगा।
7. Wings of Victory व Silver Wing के लिए 2000 डायमंड्स का टॉप-अप करना होगा।
1. Urban Top-up इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी।
2. इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन में Urban Top-up इवेंट दिखाई देगा।
3. अब यहां आप डायमंड्स का टॉप-अप कराकर रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।
1. 100 डायमंड्स को आप गेम में 80 रुपये में खरीद सकते हैं।
2. 310 डायमंड्स को आप 240 रुपये में खरीद सकते हैं।
3. 400 रुपये में 520 डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं।
4. 1060 डायमंड्स के लिए 800 रुपये खर्च करने होंगे।
5. 1600 रुपये में 2180 डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं।
6. वहीं, 4000 रुपये में 5600 डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं।