comscore

Free Fire MAX The Finale Event: फ्री फायर का नया इवेंट, फ्री में पाएं Aqua Backpack समेत कई आइटम

Free Fire MAX के लिए नया इवेंट शुरू हुआ है, जो अगले महीने 3 सितंबर तक चलेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास कई तरह के रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिल सकता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 30, 2023, 03:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • फ्री फायर मैक्स के लिए नया The Finale इवेंट शुरू हुआ है।
  • इस इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स फ्री में कई धांसू रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
  • इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स आसानी से इन रिवॉर्ड क क्लेम कर सकेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX The Finale Event: फ्री फायर मैक्स के लिए चल रहे Rampage: Finale Series का फाइनल इवेंट शुरू हुआ है। इस सीरीज में प्लेयर्स को विक्ट्री के साथ कई तरह के रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इन रिवॉर्ड्स में फ्री अवतार, वेपन लूट क्रेट, तीन वाउचर्स के बैकपैक्स आदि मिलेंगे। Rampage Showdown इवेंट अगस्त की शुरुआत में शुरू हुआ था। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स के पास फ्री आउटफिट प्राप्त करने का मौका है। इसका फाइनल इवेंट कल यानी 29 अगस्त को शुरू हुआ है, जो 3 सितंबर 2023 तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को कई विक्ट्रीज प्राप्त करने होंगे, जिसके बाद वो रिवॉर्ड के हकदार होंगे। news और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock

Rampage: Finale Event

फ्री फायर मैक्स के इस रैम्पेज फाइनल इवेंट की शुरुआत 29 अगस्त को हुई है। 3 सितंबर तक चलने वाले इस इवेंट में प्लेयर्स को विक्ट्री मिलने पर नीचे दिए गए रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 7 December: Diamonds और Rare Skins मिल रही फ्री, नए रिडीम कोड्स रिलीज

  • पहला रिवॉर्ड प्लेयर्स को 7 बार विक्ट्री यानी Booyah मिलने पर मिलेगा। इसमें प्लेयर्स को फ्री फायर के महत्वपूर्ण हेड्स वेपन लूट क्रेट मिलेगा।
  • दूसरा रिवॉर्ड प्लेयर्स को 15 बार विक्ट्री यानी Booyah मिलने पर मिलेगा। इसमें प्लेयर्स को एक्वा बैकपैक समेत 3 गुना रिंग वाउचर्स मिलेंगे।

इन दोनों रिवार्ड्स के लिए प्लेयर्स को लगातार 15 बार गेम जीतना होता है। जो प्लेयर्स लगातार 15 बार Booyah प्राप्त कर लेंगे उन्हें ही यह स्पेशल रिंग वाउचर रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

कैसे मिलेगा रिवॉर्ड?

रिवॉर्ड जीतने के लिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वॉड मैच खेलना पड़ेगा। इन मैच में प्लेयर्स को कम से कम 7 विक्ट्री प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही वो रिवॉर्ड के हकदार हो सकेंगे। प्लेयर्स अपनी परफॉर्मेंस को इवेंट सेक्शन में जाकर ट्रैक कर सकते हैं। जिन प्लेयर्स के पास 15 Booyah होते हैं, वो इन दोनों रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। रिवॉर्ड कलेक्ट करने के बाद प्लेयर्स को इन्हें रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर क्लेम करना होगा। इसके बाद ही ये रिवॉर्ड्स प्लेयर्स के गेम की इन्वेंटरी में दिखेंगे।