Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 30, 2023, 03:24 PM (IST)
Free Fire MAX The Finale Event: फ्री फायर मैक्स के लिए चल रहे Rampage: Finale Series का फाइनल इवेंट शुरू हुआ है। इस सीरीज में प्लेयर्स को विक्ट्री के साथ कई तरह के रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इन रिवॉर्ड्स में फ्री अवतार, वेपन लूट क्रेट, तीन वाउचर्स के बैकपैक्स आदि मिलेंगे। Rampage Showdown इवेंट अगस्त की शुरुआत में शुरू हुआ था। इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स के पास फ्री आउटफिट प्राप्त करने का मौका है। इसका फाइनल इवेंट कल यानी 29 अगस्त को शुरू हुआ है, जो 3 सितंबर 2023 तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को कई विक्ट्रीज प्राप्त करने होंगे, जिसके बाद वो रिवॉर्ड के हकदार होंगे। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स के इस रैम्पेज फाइनल इवेंट की शुरुआत 29 अगस्त को हुई है। 3 सितंबर तक चलने वाले इस इवेंट में प्लेयर्स को विक्ट्री मिलने पर नीचे दिए गए रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
इन दोनों रिवार्ड्स के लिए प्लेयर्स को लगातार 15 बार गेम जीतना होता है। जो प्लेयर्स लगातार 15 बार Booyah प्राप्त कर लेंगे उन्हें ही यह स्पेशल रिंग वाउचर रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
रिवॉर्ड जीतने के लिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वॉड मैच खेलना पड़ेगा। इन मैच में प्लेयर्स को कम से कम 7 विक्ट्री प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही वो रिवॉर्ड के हकदार हो सकेंगे। प्लेयर्स अपनी परफॉर्मेंस को इवेंट सेक्शन में जाकर ट्रैक कर सकते हैं। जिन प्लेयर्स के पास 15 Booyah होते हैं, वो इन दोनों रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं। रिवॉर्ड कलेक्ट करने के बाद प्लेयर्स को इन्हें रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर क्लेम करना होगा। इसके बाद ही ये रिवॉर्ड्स प्लेयर्स के गेम की इन्वेंटरी में दिखेंगे।