Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 21, 2024, 04:08 PM (IST)
Free Fire MAX में आज प्लेयर्स को Pet Skin और Street Boy Bundle पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो आपको पता होगा कि गेमर्स के लिए Garena हर रोज Daily Special स्टोर के तहत विभिन्न आइटम लेकर आता है। स्टोर के इस सेक्शन में गेमर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिलता है। हर रोज इस डेली स्पेशल में अलग-अलग आइटम आते हैं। आज प्लेयर्स को कई आइटम बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
अभी फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल में आज प्लेयर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 5 डायमंड में BP S10 टोकन मिल रहा है। गेमर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर आज 599 डायमंड में Street Boy Bundle मिल रहा है, जिसकी कीमत 1199 डायमंड है। इसके अलावा, 399 डायमंड वाले Down Pants (Female) को 199 डायमंड में पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
199 डायमंड वाले Shuffling को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 99 डायमंड में पाने का मौका मिल रहा है। Pet Skin- Meow Princess को 199 डायमंड की जगह केवल 99 डायमंड में पा सकते हैं। 40 डायमंड वाले Fire and Ice Weapon Loot Crate को 20 डायमंड में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Free Fire MAX के गेमर्स को इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। प्लेयर्स बहुत कम में कई अच्छे आइटम पा सकते हैं। इसी तरह से डेली रिवॉर्ड के तहत गेमर्स अलग-अलग आइटम फ्री में पा सकते हैं। इसके लिए डायमंड खर्च नहीं करने होंगे। वे कुछ स्पेसिफिक टास्क और मिशन पूरा करके इन रिवॉर्ड को पा सकते हैं।