Published By: Mona Dixit | Published: Feb 25, 2023, 04:26 PM (IST)
Free Fire MAX में इस समय प्लेयर को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। भारतीय सर्वर के लिए गेम में एक नया आउटफिट और ग्रैंड प्राइज मिल रहे हैं। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। यह इवेंट काफी दिनों तक गेम में चलने वाला है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Garena Free Fire MAX में नए नया Step Up इवेंट आज यानी 25 फरवरी से शुरू हो गया है और 3 मार्च तक चलेगा। यह इवेंट 3 मार्च, 2023 तक चलेगा। बता दें कि इस इवेंट में एक भी रिवॉर्ड फ्री में नहीं मिलेगा। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे आइटम को तीन टियर में बांटा गया है। इसकी लिस्ट नीचे है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
रिवॉर्ड पाने के लिए प्रत्येक टियर की एक अलग कीमत होती है। एक बार आइटम प्राप्त हो जाने के बाद, इसे दोहराया नहीं जाएगा। रिवॉर्ड प्राप्त करने की कीमत स्तरों के बावजूद बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
सबसे निचले स्तर पर सबसे पहला रिवॉर्ड पाने के लिए नौ डायमंड होगी, जिसमें मिडल ऑप्शन 29 डायमंड और सबसे ऊपर वाले की कीमत 99 डायमंड है।
इस प्रकार प्लेयर्स पूरे 935 डायमंड खर्च सभी आइटम पा सकते हैं।