Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 06, 2023, 09:12 PM (IST)
Free Fire MAX में नया Mystery Shop इवेंट आया है। इस इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स के पास कई रिवॉर्ड्स जीतने का मौका है, जिनमें Icehard Bundle, Iceflake Bundle आदि शामिल हैं। हालांकि, इस इवेंट में भाग लेने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंगी यानी डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। फ्री फायर मैक्स का यह इवेंट केवल एक सप्ताह तक चलेगा। इस इवेंट की शुरुआत कल यानी 5 सितंबर को हो गई है और यह 11 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई आइटम 90 प्रतिशत तक डिस्काउंट में मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
इस इवेंट में भाग लेने वाले प्लेयर्स को दो प्राइज पूल के रिवॉर्ड प्राप्त करने का मौका मिलेगा। प्लेयर्स इन-गेम करेंसी यानी डामयंड खर्च करके ये रिवॉर्ड जीत सकते हैं। इस इवेंट में ग्रांड प्राइज के तौर पर प्लेयर्स को Iceshard Bundle और Iceflake Bundle मिलेगा। इसके लिए प्लेयर्स को पहले 99 डायमंड्स खरीदने होंगे। आइए, जानते हैं इन दोनों प्राइज पूल के बारे में… और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
Prize Pool 1 और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE
Prize Pool 2
फ्री फायर मैक्स के ये रिवॉर्ड अलग-अलग यूजर के लिए अलग-अलग आ सकते हैं। यूजर्स प्राइज पूल को स्विच कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से 10 डायमंड खर्च करना होगा।
– सबसे पहले गेम लॉन्च करें और The Mystery Shop इवेंट में जाएं।
– इसके बाद गेम की लॉबी स्क्रीन में जाएं और Mystery Shop पर टैप करें।
– इसके बाद स्पिन करके डिस्काउंट प्रतिशत को चेक करें।
– डायमंड स्पेंड करके आप प्राइज पूल में जाकर रिवॉर्ड्स को चुन सकेंगे।