Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 25, 2024, 12:03 PM (IST)
Free Fire MAX में चल रहा Season 16 Booyah Pass 30 अप्रैल, 2024 को खत्न हो जाएगा। इसके बाद Free Fire MAX May 2024 Booyah pass की गेम में एंट्री होगी। यह पास प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड पाने का मौका देगा। गेमर्स इस बूयाह पास को खरीदकर इसमें मिलने वाले सभी आइटम को अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, पास खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड यानी इन-गेम करेंसी की जरूरत होती है। डायमंड असली के पैसों से आते हैं। और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
हालांकि, अपकमिंग बूयाह पास में मिलने वाले आइटम को इन-गेम स्टोर से खरीदने पर अधिक डायमंड की जरूरत होती है। वहीं, बूयाह पास कम डायमंड डायमंड में खरीदकर ढेरों रिवॉर्ड पा सकते हैं। गरेना ने अभी पास रिलीज नहीं किया है। इससे पहले ही लीक रिपोर्ट में पास के रिवॉर्ड का खुलासा हो गया है। और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
नया Free Fire MAX Booyah Pass को 1 मई, 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसके लिए प्री-बुकिंग कुछ दिनों पहले से ही शुरू हो जाएगी। पास के दो वर्जन आते हैं। एक वर्जन को 399 डायमंड में खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरे वर्जन की कीमत 899 डायमंड है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के इस बूयाह पास की थीम Termed Bytes होगी। डिजिटल थीम वाले पास में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। प्लेयर्स को पास के अलग-अलग लेवल पर विभिन्न रिवॉर्ड मिलेंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 11 December 2025: फ्री में एक साथ मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स, जल्दी करें रिडीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स मई, 2024 बूयाह पास में दिए जाने वाले रिवॉर्ड अप्रैल पास से कम आकर्षक लग सकते हैं। हालांकि, वे उन प्लेयर्स को एक अनोखा एक्पीरिंयस देंगे, जो डिजिटल थीम में रुचि रखते हैं। ऐसे प्लेयर्स को ये रिवॉर्ड पसंद आ सकते हैं। इन आइटम्स के साथ वे अपने गेम को मजेदार और जीत को आसान बना सकते हैं।