comscore

Free Fire MAX में आ रहा नया इवेंट, मिलेगा Magic Cube bundle पाने का मौका

Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स Magic Cube bundle को काफी पसंद करते हैं। वे हमेशा इन्हें पाने की तलाश में रहते हैं। गेम में जल्द एक ऐसा इवेंट आने वाला है, जो इन्हें मैजिक क्यूब बंडल पाने का मौका देगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2024, 09:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में 9 अप्रैल को एक इवेंट लाइव होने वाला है।
  • इसके जरिए प्लेयर्स magic cube bundle पा सकेंगे।
  • इवेंट को सीमित समय के लिए लाया जा रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में एक जल्द नया इवेंट आने वाला है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स कॉस्ट्यूम बंडल आदि पा सकते हैं। गेमर्स को गरेना मेजिक क्यूब पाने का मौका दे रहा है। मैडजिक क्यूब के जरिए गेमर्स अपने पसंदीद कॉस्ट्यूम बंडल पा सकते हैं। हालांकि, अभी तक Garena इस इवेंट को लाइव नहीं किया है। Data Miner ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस इवेंट के आने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में इवेंट शुरू होने की तारीख से लेकर इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड तक, कई खास बातों का खुलासा किया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX Magic Cube Mayhem Event

Data Miner @topleaks ने अपने ऑफिशिय इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके फ्री फायर मैक्स के अपकमिंग Magic Cube Maythem इवेंट की जानकारी दी है। पोस्ट की मानें तो इस इवेंट की शुरुआत 9 अप्रैल, 2024 से हो जाएगी। गेम में इवेंट 14 अप्रैल, 2024 तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए ज्यादा समय नहीं है। गेम लगभग पांच दिन लाइव रहेगा। इस अवधि के बीच ही गेमर्स को रिवॉर्ड पाने होंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

इवेंट को Free Fire MAX के इंडियन और बंग्लादेश सर्वर पर लाइव किया जाएगा। गेमर्स को मैजिक क्यूब पाने के लिए स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होंगे। अभी तक गरेना की ओर से इस गेम के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, फ्री फायर मैक्स को लेकर Data Miner की पिछली लीक्स काफी सटीक रहीं है। ऐसे में उम्मीद है कि यह इवेंट 9 अप्रैल को लाइव किया जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

अब अगर हम फ्री फायर मैक्स के मैजिक क्यूब बंडल की बात करें तो इसे गेमर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसे पाने के लिए प्लेयर्स के पास मैजिक क्यूब बोने चाहिए। मैडिक क्यूब रिडीम करके प्लेयर्स मैजिक क्यूब बंडल पा सकते हैं। ज्यादातर इसे डायमंड रॉयल के जरिए पाने का मौका मिलता है, जो कि एक लक रॉयल है। Free Fire MAX में मौजूद मैजिक क्यूब बंडल्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

Magic Cube Bundle

  • Ancient Glory Bundle
  • Energy Totem Bundle
  • Dawnlit Hitman Bundle
  • Dusklit Slayer Bundle
  • Bladebill Soarer Bundle
  • Doctor Red Bundle
  • Magma Bionicon Bundle
  • Lotus Blader Bundle
  • Nightbloom Slayer Bundle
  • Silver Samurai Bundle
  • Silver Empress Bundle
  • The Graffito Marino Bundle
  • The Graffiti Marina Bundle
  • Chicky Chic Bundle
  • Snappy Bundle
  • Enchanted Fable Bundle
  • Moonlight Ballad Bundle
  • Star Gazer Bundle
  • Mr. Nutcracker Bundle
  • Doctor Scarleete Bundle

गेमर्स अपकमिंग फ्री फायर मैक्स इवेंट के जरिए ये मैजिक क्यूब बंडल पा सकेंगे। इवेंट की पूरी जानकारी लाइव होने पर ही मिलेगी।