
Free Fire MAX में एक जल्द नया इवेंट आने वाला है। इस इवेंट के जरिए गेमर्स कॉस्ट्यूम बंडल आदि पा सकते हैं। गेमर्स को गरेना मेजिक क्यूब पाने का मौका दे रहा है। मैडजिक क्यूब के जरिए गेमर्स अपने पसंदीद कॉस्ट्यूम बंडल पा सकते हैं। हालांकि, अभी तक Garena इस इवेंट को लाइव नहीं किया है। Data Miner ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस इवेंट के आने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में इवेंट शुरू होने की तारीख से लेकर इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड तक, कई खास बातों का खुलासा किया है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Data Miner @topleaks ने अपने ऑफिशिय इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके फ्री फायर मैक्स के अपकमिंग Magic Cube Maythem इवेंट की जानकारी दी है। पोस्ट की मानें तो इस इवेंट की शुरुआत 9 अप्रैल, 2024 से हो जाएगी। गेम में इवेंट 14 अप्रैल, 2024 तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास इवेंट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए ज्यादा समय नहीं है। गेम लगभग पांच दिन लाइव रहेगा। इस अवधि के बीच ही गेमर्स को रिवॉर्ड पाने होंगे।
इवेंट को Free Fire MAX के इंडियन और बंग्लादेश सर्वर पर लाइव किया जाएगा। गेमर्स को मैजिक क्यूब पाने के लिए स्पेसिफिक टास्क पूरे करने होंगे। अभी तक गरेना की ओर से इस गेम के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, फ्री फायर मैक्स को लेकर Data Miner की पिछली लीक्स काफी सटीक रहीं है। ऐसे में उम्मीद है कि यह इवेंट 9 अप्रैल को लाइव किया जाएगा।
View this post on Instagram
अब अगर हम फ्री फायर मैक्स के मैजिक क्यूब बंडल की बात करें तो इसे गेमर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसे पाने के लिए प्लेयर्स के पास मैजिक क्यूब बोने चाहिए। मैडिक क्यूब रिडीम करके प्लेयर्स मैजिक क्यूब बंडल पा सकते हैं। ज्यादातर इसे डायमंड रॉयल के जरिए पाने का मौका मिलता है, जो कि एक लक रॉयल है। Free Fire MAX में मौजूद मैजिक क्यूब बंडल्स की लिस्ट नीचे दी गई है।
Magic Cube Bundle
गेमर्स अपकमिंग फ्री फायर मैक्स इवेंट के जरिए ये मैजिक क्यूब बंडल पा सकेंगे। इवेंट की पूरी जानकारी लाइव होने पर ही मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language