comscore

Free Fire MAX गेम में नहीं बढ़ रहा Kill-to-Death रेश्यो, अपनाएं ये टिप्स

Free Fire MAX में नहीं बढ़ रहा Kill-to-Death रेश्यो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको नीचे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप इस रेश्यो को बढ़ा सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2023, 01:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है।
  • गेम में Kill-to-Death रेश्यो आपकी गेम परफॉर्मेंस दर्शाता है।
  • इस रेश्यो को बढ़ाने के लिए अपनाएं नीचे बताए गए टिप्स।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX दुनिया के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। प्लेयर्स इस गेम को बहुत पसंद करते हैं। हर एक प्लेयर चाहता है कि वह गेम ज्यादा-से-ज्यादा दुश्मनों को मारकर हर मैच जीत सकें, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता है। इससे Kill-to-Death रेश्यो कम होता है। अगर आप भी गेम में दुश्मनों को नहीं मार पाते हैं और अपना Kill-to-Death रेश्यो बढ़ाना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

क्या होता है K/D रेश्यो ?

आपको टिप्स देने से पहले बता दें कि Free Fire MAX में Kill-to-Death रेश्यो आपकी आईडी में सबसे पहले दिखने वाला आंकड़ा है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि आप हर मैच में कितने किल करते हैं। इससे अन्य प्लेयर्स को आपकी परफॉर्मेंस के बारे में पता चलता है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

अपने स्किल सुधारें

गेम में ज्यादा-से-ज्यादा दुश्मनों को मारने के लिए आपने रिफ्लेक्स को बेहतर बनाने पर काम करें। आप फ्री फायर के टॉप प्लेयर्स की वीडियो देखकर उनके गेमप्ले को समझें और उसे फॉलो करने का प्रयास करें। ऐसा करने से आपके स्किल बेहतर होंगे और इससे के/डी रेश्यो बढ़ जाएगा। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

कैरेक्टर और उनके कॉम्बिनेशन का सही यूज करें

K/D रेश्यो बढ़ाने के लिए आप अधिक पावर वाले कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। समय-समय पर कैरेक्टर को अपग्रेड करते रहें। इससे आप लंबे समय तक सर्वाइव कर पाएंगे और मैच के दौरान ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों को मार सकेंगे।

हॉट लोकेशन पर न उतरें

गेम में ज्यादा किल के लिए हॉट लोकेशन पर उतरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां पर गेम से बाहर होने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में हमेशा साधारण जगह पर उतरें, जहां प्लेयर्स कम हो। इससे आप गेम में लंबे समय तक टिके रह सकेंगे और ज्यादा किल कर पाएंगे।

प्रैक्टिस करें

फ्री फायर में महारत हासिल करनी है, तो डेली अलग-अलग प्रकार की गन के साथ गेम में प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से आपके स्किल बेहतर होंगे और ज्यादा दुश्मनों को मार गिराएंगे। इससे आपका K/D रेश्यो भी बढ़ जाएगा।

एक लोकेशन पर न रहें

मैच के दौरान कोशिश करें कि आप एक लोकेशन पर लंबे समय तक न रहें। इससे आपकी लोकेशन रिवील हो जाएगी, इसलिए हमेशा लोकेशन बदलते रहें।