Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 08, 2023, 04:29 PM (IST)
Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए अभी कॉस्मेटिक आइटम पाने का अच्छा मौका है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Kelly’s Clearance इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स कॉस्मेटिक आइटम्स को 90 प्रतिशत तक छूट के साथ खरीद सकते हैं। गेमर्स को आउटफिट, स्किन्स, इमोट और बहुत कुछ आधे से भी कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ये आइटम्स न सिर्फ गेम को मजेदार बनाते हैं, बल्कि गेम जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करते हैं। आमतौर पर इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदने पर प्लेयर्स को बहुत डायमंड खर्च करने होते हैं। इस कारण वे हमेशा इस प्रकार के इवेंट की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें फ्री या बहुत कम कीमत में आइटम मिल जाएं। ऐसे प्लेयर्स के लिए यह इवेंट अच्छा मौका है। आइये, जानें कैसे पा सकते हैं ऑफर। और पढें: Free Fire Max Diamond: 100 डायमंड्स खरीदने पर Charge Buster मिलेगा फ्री, Line Art Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire MAX में Kelly’s Clearance इवेंट 5 सितंबर से शुरू हो चुका है और 11 सितंबर, 2023 तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी प्लेयर्स के पास इसका लाभ उठाने के लिए पर्याप्त समय है। नए वेब इवेंट में आइटम्स पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। नौ कॉस्मेटिक आइटम पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। प्लेयर्स अपनी पसंद के अनुसार उनमें से कुछ भी खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 January 2026: आज मुफ्त मिलेंगे डायमंड गन्स और स्किन, तुरंत करें रिडीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इवेंट आपको नौ डायमंड्स की एक छोटी सी फीस देकर दूसरे रिवॉर्ड पेज तक पहुंचने की सुविधा भी दे रहा है। और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE