16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire MAX June Booyah Pass कब होगी रिलीज? मिलेंगे ये धमाल रिवॉर्ड

Free Fire MAX June Booyah Pass में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट आ गई है। प्लेयर्स कुछ स्पेसिफिक टास्क और मिशन पूरा करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: May 09, 2024, 11:05 AM IST

Free Fire Max Gloo Wall skin

Story Highlights

  • Free Fire MAX June Booyah Pass में मिलने वाले रिवॉर्ड की लिस्ट आ गई है। प्लेयर्स कुछ स्पेसिफिक टास्क और मिशन पूरा करके एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं।

Free Fire MAX के डेवलपर गरेना ने हाल ही में मई Booyah Pass पेश किया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स बूयाह पास का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके जरिए गेमर्स कई धमाल आइटम पा सकते हैं। इस पास में प्लेयर्स को अजब-गजब चैलेंज करने को मिलते है, जो गेम को मजेदार बनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरने हर महीने गेम में एक नया बूयाह पास लाइव करता है। Free Fire MAX May Booyah Pass रिलीज हो गया है। इसके बाद अब अगले यानी जून बूयाह पास की खबरें सामने आने लगी हैं। लीक रिपोर्ट में जून में आने वाले बूयाह पास की रिवॉर्ड लिस्ट सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Free Fire MAX June Booyah Pass Release Date

अभी तक गेम में आए बूयाह पास की रिलीज को देखते हुए कह सकते हैं कि अपकमिंग Free Fire MAX Booyah Pass 1 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा। पास में दो चीजें बूयाह पास और बूयाह बंडल शामिल होते हैं।

बूयाह पास खरीदने के लिए 499 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, बूयाह बंडल की कीमत 999 डायमंड है। नए-नए चैलेंज पसंद करने वाले प्लेयर्स के लिए यह पास गजब मौका है। जून के बूयाह पास में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।

TRENDING NOW

अपकमिंग बूयाह पास के रिवॉर्ड की लिस्ट

  • Dustbreaker Bundle
  • Thomson-Daybreaker
  • Loot Box- Polar Breaker
  • Twilight’s End Banner
  • Pickup Truck- Airbreaker
  • Lootbox- Icebreaker
  • Grenade- Daybreaker
  • Twilight’s End Avatar
  • Dagger- Daybreaker
  • Backpack-Stonebreaker
  • Breaker Shoes
  • Skyboard- Airbreaker
  • Gloo Wall- Blitz Breaker
  • Dawnbreaker Bundle

पास में करने होंगे इस तरह के टास्क

कॉस्मेटिक रिवॉर्ड के अलावा, जून महीने के बूयाह पास में प्लेयर्स को पूरा करने के लिए कई तरह की चुनौतियां और मिशन आने की उम्मीद है। टास्क की लिस्ट में मैच जीतना या विरोधियों को खत्म करने से लेकर अधिक स्ट्रेटजी आदि शामिल हैं। इन मिशनों को पूरा करके, प्लेयर्स एक्सपीरियंस पॉइंट पा सकते हैं। अभी प्लेयर्स को इन बूयाह पास के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। फिलहाल, आप गेम में मौजूद मई बूयाह पास के जरिए विभिन्न रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसमें भी प्लेयर्स को कुछ धमाल टास्क पूरा करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language