Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2024, 11:05 AM (IST)
Free Fire MAX के डेवलपर गरेना ने हाल ही में मई Booyah Pass पेश किया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम खेलने वाले प्लेयर्स बूयाह पास का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके जरिए गेमर्स कई धमाल आइटम पा सकते हैं। इस पास में प्लेयर्स को अजब-गजब चैलेंज करने को मिलते है, जो गेम को मजेदार बनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गरने हर महीने गेम में एक नया बूयाह पास लाइव करता है। Free Fire MAX May Booyah Pass रिलीज हो गया है। इसके बाद अब अगले यानी जून बूयाह पास की खबरें सामने आने लगी हैं। लीक रिपोर्ट में जून में आने वाले बूयाह पास की रिवॉर्ड लिस्ट सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
अभी तक गेम में आए बूयाह पास की रिलीज को देखते हुए कह सकते हैं कि अपकमिंग Free Fire MAX Booyah Pass 1 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा। पास में दो चीजें बूयाह पास और बूयाह बंडल शामिल होते हैं। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
बूयाह पास खरीदने के लिए 499 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, बूयाह बंडल की कीमत 999 डायमंड है। नए-नए चैलेंज पसंद करने वाले प्लेयर्स के लिए यह पास गजब मौका है। जून के बूयाह पास में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
कॉस्मेटिक रिवॉर्ड के अलावा, जून महीने के बूयाह पास में प्लेयर्स को पूरा करने के लिए कई तरह की चुनौतियां और मिशन आने की उम्मीद है। टास्क की लिस्ट में मैच जीतना या विरोधियों को खत्म करने से लेकर अधिक स्ट्रेटजी आदि शामिल हैं। इन मिशनों को पूरा करके, प्लेयर्स एक्सपीरियंस पॉइंट पा सकते हैं। अभी प्लेयर्स को इन बूयाह पास के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। फिलहाल, आप गेम में मौजूद मई बूयाह पास के जरिए विभिन्न रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसमें भी प्लेयर्स को कुछ धमाल टास्क पूरा करना होगा।