comscore

Free Fire MAX में फ्री मिल रहा Magic Cube, ऐसे करें क्लेम

Free Fire MAX Happy Diwali इवेंट गेम में लाइव है। इसके जरिए लाइट डिस्प्ले के साथ-साथ फ्री में बिना डायमंड खर्च किए गए जबरदस्त आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 02, 2024, 08:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Happy Diwali इवेंट चल रहा है। इस इवेंट में गेमर्स को फ्री में Magic Cube पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा रिवॉर्ड लिस्ट में Light Display और Royal Warrior जैसे आइटम भी शामिल है। इस इवेंट की खास बात यह है कि गेमर्स को कॉस्मेटिक आइटम पाने के लिए डायमंड खर्च नहीं करने होंगे। वे मामूली से टास्क पूरा करके इन सभी आइटम्स को पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं

Free Fire MAX Happy Diwali event

फ्री फायर मैक्स में Happy Diwali इवेंट 31 अक्टूबर, 2024 को लाइव हो गया है। यह 3 नवंबर, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि गेमर्स के पास रिवॉर्ड पाने के लिए ज्यादा समय नहीं है। इसमें गेमर्स को टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पाना होगा। प्लेयर्स को चुनिंदा टास्क कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

रिवॉर्ड और टास्क लिस्ट

  • 6 BR Ranked मैच खेलकर या फिर अपने दोस्तों के साथ 4 मैच खेलकर गेमर्स Light Display पा सकते हैं।
  • Royal Warrior (ACBO + Scar) वेपन लूट क्रेट पाने के लिए गेमर्स को या तो 12 BR Ranked मैच खेलने होंगे। या फिर वे अपने दोस्तों के साथ 8 मैच खेलकर भी इसे पा सकते हैं।
  • 18 BR Ranked मैच खेलने या फिर दोस्तों के साथ 12 मैच खेलने वाले को रिवॉर्ड के तौर पर Magic Cube मिलेगा।

बता दें कि दोस्तों के साथ प्लेयर्स किसी भी मोड BR, CS या फिर LW में मैच खेल सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को Free Fire MAX ओपन करना होगा।
  • इसके बाद लॉबी के लेफ्ट साइड में Events के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उन्हें Happy Diwali इवेंट पर जाना होगा।
  • अब इवेंट पेज पर राइट साइड में सभी रिवॉर्ड की लिस्ट दी गई होगी।
  • टास्क पूरा करने के बाद वे रिवॉर्ड के सामने बने क्लेम बटन पर क्लिक करके आइटम पा सकते हैं।

किसी भी प्लेयर्स के लिए इतने मैच खेलने ज्यादा मुश्किल नहीं है। वे टास्क पूरा करके कई बेहतरीन आइटम अपने नाम कर सकते हैं।