comscore

Free Fire MAX की यूनिक Gloo Wall Skin, 400 Diamonds से कम में खरीदें

Free Fire MAX Gloo wall skin under 400 diamonds: फ्री फायर मैक्स में 400 डायमंड से कम में कई यूनिक लुक वाली ग्लू वॉल स्किन खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 21, 2024, 02:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में Gloo Wall Skin प्लेयर्स के गेम को मजेदार बनाने के काम आती हैं। ग्लू वॉल का यूज करके प्लेयर्स दुश्मनों द्वारा देने वाले डैमेज से बच सकते हैं। यह कॉस्मेटिक आइटम प्लेयर्स और दुश्मन के अटैक के बीच एक दीवार बनाकर प्लेयर्स को सेफ करता है। वहीं, स्किन इन ग्लू वॉल को यूनिक इफैक्ट देकर आकर्षक बनाती हैं। इन्हें कई तरीकों से पाया जा सकता है। कई बार गेम में आने वाले इवेंट में भी रिवॉर्ड के तौर पर Garena प्लेयर्स को यह आइटम देता है। रिडीम कोड में भी रिवॉर्ड के तौर पर ग्लू वॉल मिल जाती है। हालांकि, ऐसा रेयर होता है। ग्लू वॉल स्किन को आमतौर पर इन-गेम स्टोर से डायमंड के जरिए खरीदा जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल में 400 डायमंड से कम वाली कुछ धांसू ग्लू वॉल बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में XM8 X MAC10 इवेंट की एंट्री, XM8 Sinister Pumpkin Gun Skin पाएं FREE

Free Fire MAX Gloo Wall under 400 Diamonds

Free Fire MAX में प्लेयर्स को 400 डायमंड से कम में कई ग्लू वॉल स्किन मिलती हैं। यहां हम कुछ अच्छी ग्लू वॉल की लिस्ट दे रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स

Gloo Wall – Angel with Horns

फ्री फायर मैक्स की यह ग्लू वॉल स्किन का यूज करने पर प्लेयर्स को सींग के साथ एक एंजल का इफैक्ट दिखाई देगा। यह रेड कलर में मिलता है। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड में आता है। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधे दाम में मिल रहा Number 1 Emote

Gloo Wall – Pink Wink

इस स्किन को गेम में SpaceSpeaker’s Quartet: SOOBIN, Binz, Rhymastic और Touliver के साथ साझेदारी के बाद लाया गया है। यह स्पीकर के साथ कुर्सी पर बैठे पिंक कलर में एक आकर्षक कैरेक्टर दिखाता है। यह फीमेल प्लेयर्स को काफी अच्छी लग सकती है। इस ग्लू वॉल की कीमत 399 डायमंड है।

Gloo Wall – Dragon Bite

Free Fire MAX की लोकप्रिय और आकर्षक ग्लू वॉल स्किन में से एक Gloo Wall – Dragon Bite है। इस ग्लू वॉल स्किन का यूज करने के बाद ग्लू वॉल का लुक रेड कलर के साथ ड्रैगन लुक देती है। इस ग्लू वॉल स्किन की कीमत 399 डायमंड है।